प्रदेश रूचि

जैन मुनियों पर हुए हमले के खिलाफ जैन समाज में आक्रोश..राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप किए ये मांग

बालोद।बालोद में जैन समाज के लोगों ने मध्यप्रदेश की जवाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मे कछाला में जैन मुनियों पर हुए हमले पर विरोध जताया है। इस घटना से जैन समाज में आक्रोश है।दरअसल, जावद विधानसभा क्षेत्र के गांव कछाला के हनुमान मंदिर में 13 अप्रैल 2025 को यह घटना हुई। कुछ असामाजिक तत्वों ने विहार कर रहे जैन मुनियों पर हमला किया।सकल जैन समाज जैन श्रीसंघ बालोद के अध्यक्ष ताराचंद सांखला के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि 13 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछाला ग्राम के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए जैन समाज के साधुओं से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे मारपीट की गई एवं संतों को बुरी तरह से पीटा गया । ज्ञात हो की जैन साधु एवं साध्वी जी महाराज साहब अपने पास किसी भी प्रकार से रूपए पैसे आदि नहीं रखते ,भोजन भी शाकाहारी घरों से मांग कर ग्रहण करते हैं उपरोक्त शर्मनाक घटना से हम शर्मिंदा है और जैन श्री संघ बालोद इस घटना की कड़ी निन्दा करती है हमारे सनातन धर्म हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के मंदिर पर बदमाशों ने शर्मनाक हरकत की है यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है ।जैन धर्म हमें दया, करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सीखता है और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आदर्शों को ठेस और हृदय को पीड़ा पहुंचती है अहिंसा को परम धर्म मानकर समस्त मानवता और सभी जीवो के कल्याण हेतु अपना जीवन जीने वाले संतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुख साता की प्रार्थना करते हैं उक्त घटना को लेकर निष्पक्ष जांच प्रशासन द्वारा करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी हैं उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं पर अंकुश लग सके और पुनरावृति न हो साथ ही यह भी मांग करते हैं कि राष्ट्र की धरोहर इन जैन संतों के विहार के समय स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चितकरने की मांग किया है।।इसलिए आज जैन श्री संघ बालोद के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन देने के लिए जैन श्रीसंघ बालोद के अध्यक्ष ताराचंद सांखला,सचिव मांगीलाल जैन सहित बड़ी संख्या में जैन श्रीसंघ के पदाधिकारी बड़ी सख्या में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!