बालोद/ डौंडीलोहारा। बालोद जिले के डौंडीलोहारा में भाजपा के समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम की जीत हुई है। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेमचंद भंसाली निर्दलीय प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्गज नेता अनिल जैन को उन्होंने शिकस्त देते हुए 2100 वोटो की अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार का पूरा नेतृत्व डौंडीलोहारा भाजपा मंडल की नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने किया था । जिन्होंने अध्यक्ष सहित अपने समर्थित भाजपा पार्षदों के जीत के लिए काफी मेहनत की थी। इस जीत पर अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने सभी समस्त मतदाताओं सहित भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेताओं का आभार व्यक्त किया है। भाजपा नगर पंचायत में बड़ी जीत के साथ वापसी करते हुए 8 पार्षद भी जीते हैं । वहीं कांग्रेस से चार पार्षद और निर्दलीय से तीन पार्षद चुनाव जीतकर आए हैं। इस तरह देखा जाए तो उपाध्यक्ष बनाने की स्थिति भी भाजपा के पक्ष में दिख रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में लड़े गए इस चुनाव में महत्वपूर्ण जीत हासिल करने पर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कुसुम शर्मा को भी बधाई दी। बता दें कि पहली बार भाजपा ने मंडल अध्यक्ष की कमान किसी महिला को सौंपी है। जिसके उपरांत लगातार कुसुम शर्मा सक्रियता से कार्य कर रही थी। पूरे नगर में चुनाव प्रचार के दौरान वह दिन-रात एड़ी चोटी एक करके अपने समर्थित प्रत्याशियों को जीताने के लिए मेहनत करती रही और इसी का नतीजा रहा कि युवा प्रत्याशी लाल निवेंद्र सिंह टेकाम दिग्गज प्रतिद्वंदियों को हराने में कामयाब रहे। आंकड़ों की बात करें तो लोहारा में अध्यक्ष अध्यक्ष पद के भाजपा के प्रत्याशी लाल निवेंद्र को कुल 2731 वोट मिले हैं। तो वही निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम भंसाली को 753, कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल लोढ़ा (जैन) को 639 वोट मिले हैं। तो वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भुजबल देशमुख को 14 और हुलसिया चौहान को 29 वोट मिले हैं। उपरोक्त में से कोई नहीं यानी नोटा में 20 लोगों ने मतदान किया है। विधि मान्य मतों की कुल संख्या 4106रही। डाले गए कुल मतों की संख्या 4106 थी।