प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


बालोद में भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर ..इस बीच आज प्रभारी मंत्री विजय शर्मा आज बालोद में करेंगे चुनावी सभा

बालोद – छग के उपमुख्यमंत्री,गृहमंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे….अपने इस दौरे में उपमुख्यमंत्री बालोद पुराना बस स्टैंड मे भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित…तो वही इस कार्यक्रम के बाद जिले के दल्लीराजहरा में रोडशो निकालकर दल्लीराजहरा नगर पालिका के भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

उपमुख्यमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है चुनाव करीब 6 दिन पहले इस सभा के माध्यम से बालोद शहर में भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर आम लोगो से वोट की अपील करेंगे वही इस सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता लगातार तैयारी में जुटे हुए है।

प्रभारी मंत्री विजय शर्मा आज दोपहर करीब 12:30 बजे बालोद नगर पालिका क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड शिव मंदिर के सामने वार्ड क्रमांक 10 में आमसभा को संबोधित करेंगे। और इस जगह बालोद नगर पालिका की अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी तथा भाजपा के सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा कर जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासियों को जीत दिलाने की अपील करेंगे।

आपको बतादे बालोद नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी अपनी जीत को लेकर दावा कर है। वही प्रतिभा चौधरी ने कहा कि पिछले 10 साल में बालोद नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष काबिज रहा और इन 10 सालो में बालोद का विकाश कम कांग्रेसियों का विकास ज्यादा हुआ है जिसको लेकर आम लोगो में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है।और जनता इस बार शहर में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना ली है

हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार पद्मनी नन्हू साहू भी अपने जीत के दावे कर रहे है और लगातार जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगो के बीच पहुंचकर सघन प्रचार अभियान में जुटी हुई है। जिसके चलते बालोद नगर पालिका क्षेत्र में इस चुनाव में कांटे की टक्कर कही जा सकती है। बालोद विधानसभा में कांग्रेस के विधायक है और इस चुनाव में कांग्रेसी विधायक भी लगातार अपने पार्टी के उम्मीदवार को जिताने कमर कस चुके है और लगातार अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!