प्रदेश रूचि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के साथ कई यादगार तस्वीरें आई सामने ..105 साल की बुजुर्ग महिला नें किया मतदान ..तो प्रशासन की पहल और युवा मतदाता भी बने आकर्षण का केंद्रतीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…


केंद्रीय बजट में जन-जन का ख्याल और सबका-साथ सबके विकास की अवधारणा का प्रतिबिंत- चेमन देशमुख

 

 

बालोद, जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने केंद्रीय बजट पर कहा हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र के रूप में भारत खड़ा हो रहा है। केंद्रीय बजट में जन-जन का ख्याल रखा गया है। आज केंद्रीय योजनाओं के संचालन और धरातल पर उतारने का काम हमारी श्री विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है। देश की जीडीपी मेें छत्तीसगढ़ का बहुत बड़ा योगदान है। केंद्रीय बजट का लाभ प्रदेश की जनता को भी मिलेगा।
पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा- 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पहली बार उद्यमिता शुरू करने वालों के लिए योजना शुरू की जाएगी। यह अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन प्रदान करेगी। इस योजना में स्टैंड-अप इंडिया योजना से प्राप्त अनुभवों को शामिल किया जाएगा।
*वरिष्ठ नेता यशवंत जैन* ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा, कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी गई है। इससे मध्यम और गरीबों वर्गों को बड़ा लाभ मिलेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने कहा, मेक इन इंडिया, इम्प्लॉयमेंट और इनोवेशन, एनर्जी सप्लाई, स्पोर्ट्स का डेवलपमेंट, एमएसएमई का विकास हमारी विकास यात्रा में शामिल हैं और इसका ईंधन रिफॉर्म्स हैं।इस कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों को मदद की संभावना है।
पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि यह केंद्रीय बजट अधोसंरचना पर भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया है। इससे प्रदेश के नगरीय निकायों को हाईटेक बनाने में संजीवनी साबित होगी।
अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकबर कहा- पीएम श्री मोदीजी के नेतृत्व में देश में आधुनिक इन्फ्रांट्रक्चर आज पूरे विश्व में मिसाल है। केंद्रीय बजट में से यह सेक्टर एक मील का पत्थर साबित करेगा।

पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू ने कहा- 10 साल पहले बुनियादी ढांचे का बजट 2 लाख करोड़ था, अब यह 11 लाख करोड़ से ज्यादा है। डीप वाटर मेगा पोर्ट की बुनियाद रखी गई है। ये दुनिया का टॉप 10 पोर्ट में से एक होगा।

महामंत्री राकेश छोटू यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को भी भरपूर लाभ मिलेगा। आज  पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की विदेशी नीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है, भारत के विकास का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। आज भारत विश्व गुरू बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।

खेरथा भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक वैष्णव  ने कहा- कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 7.7 करोड़ किसानों को अल्पकालिक लोन की सुविधा दी जाएगी। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना भी लाई जाएगी

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!