प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


जिला पंचायत के CEO ने किया अलग अलग गांवों का दौरा ….स्कूल में बच्चो से पूछा पहाड़ा…तो यहां निर्माण कार्यों का लिए जायजा…..अधिकारियो को दिए ये निर्देश

बालोद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने ग्रामों में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगतरा के शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण कर स्कूल में छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्र हिमांचल, जीविका एवं नेहूल से 12 एवं 13 का पहाड़ा भी पूछा। बच्चों द्वारा निःसंकोच पहाड़ा सुनाए जाने पर सीईओ डाॅ. कन्नौजे प्रसन्नचित हुए। इस दौरान सीईओ ने बच्चों को पेड़ के महत्व की जानकारी दी तथा स्कूल परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया गया। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने स्कूल के मध्यान्ह कक्ष में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल परिसर स्थित पुष्प वाटिका में सेमी, गोभी, बैंगन एवं भिण्डी सब्जी के रोपे गए पौधे का अवलोकन भी किया।


जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने ग्राम जगतरा में कुंआ निर्माण कार्य का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जगतरा में कुल 44 कुंआ निर्माण का कार्य स्वीकृत है। जिसमें से 34 कुआं निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चूका है। सीईओ ने ग्राम जगतरा में निर्माणाधीन आवास कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवास के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए आवास निर्माण में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित जिला एंव जनपद अधिकारियों को आवास निर्माण में मटेरियल, राजमिस्त्री सहित अन्य समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। सीईओ ने ग्राम पंचायत उमरादाह के आश्रित ग्राम चरोटा में निर्मित स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी  ओपी साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीओ आरईएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!