प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


अभ्यर्थिगण कृपया ध्यान दें…..पुलिस आरक्षक भर्ती में पैसों का लेन देन करने वालो पर होगी कार्यवाही

बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में दुर्ग रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस द्वारा जिले के अभ्यर्थियों को भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्टर के माध्यम से सूचना प्रसार कर भर्ती हेतु प्रलोभन से बचने पैसों की लेन-देन न करने, फ्राॅड व्यक्तियों के झांसे में न आने एवं कार्यवाही के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। दिनांक 16.11.2024 से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जिसके लिये प्रवेश-पत्र जारी करने के कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा आमजन/भर्ती के प्रतिभागियों को दिग्भ्रमित कर पुलिस भर्ती या अन्य भर्तियो में नियुक्ति दिलाये जाने के नाम से पैसों के लेने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

 

चूंकि पुलिस आरक्षक भर्ती में निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया जाता है। यदि जिले में किसी असामाजिक तत्व या किसी पुलिसकर्मी के विरूद्ध इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा जिले में नागरिकों को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया जाये, जिसमें आमजन को यह स्पष्ट किया जाये कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की नियुक्ति नियमों के अधीन उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप ही होगी। किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले दलालों या असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आये। यदि किसी व्यक्ति द्वारा भर्ती कराने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो यह एक एक गंभीर अपराध है एवं इसकी सूचना तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीधे दी जा सकती है। यह भी अवगत कराया जाये कि भर्ती कराने के नाम पर भ्रष्टाचार कर पैसे लेने वाला व्यक्ति जितना दोषी है, इस कृत्य में पैसे देने वाला व्यक्ति भी दोषी होता है एवं उन पर अपराधिक कार्यवाही का प्रावधान है। अतः भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आये।

पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर. भगत के द्वारा पुलिस भर्ती में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों से अपील है कि, किसी भी प्रकार के प्रलोभन एवं फ्रॉड व्यक्ति के झांसे में न आएं अपने निष्ठा एवं लगन के साथ मेहनत कर वैधानिक तरीके से मुकाम हासिल करें।

 

किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर लालच/ झांसा देता है तो इस नंबर पर संपर्क करें।

 

पुलिस अधीक्षक बालोद

मो. 94791-90087

अति. पुलिस अधीक्षक बालोद

मो. 9479192068

SDOP बालोद/ डौंडी लोहारा

मो. 94791 92012

CSP राजहरा

मो. 94791-56877

DSP गुण्डरदेही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!