प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा है विभिन्न पूजन सामग्री और गोबर से रंगबिरंगे आकर्षक दीये

बालोद। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत बालोद जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न पूजन सामग्री और गोबर से रंगबिरंगे आकर्षक दीये बना रही हैं। इसका नाम “बालोद दीपक” रखा गया है। गोबर से बने बालोद दीपक का विक्रय अन्य जिलों में भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में गोबर से बने रंग-बिरंगे आकर्षक दीया, विभिन्न पूजन सामग्री, नारियल कलश, श्री, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, कछुआं , गुल्लक, मोमबत्ती, रंगोली, अगरबत्ती, ग्वालिन की मांग निरंतर बढ़ रही है। गोबर से बने इन सामग्रियों का धार्मिक महत्व होने के साथ ही इससे पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी। महिला कमांडों समूह ग्राम खर्रा एवं भारत मां समूह सिरसिदा विकासखंड गुण्डरदेही, जय तुलसी समूह ग्राम अरौद एवं प्रेरणा समूह नेवारीकला विकासखंड बालोद, जागृति स्व-सहायता समूह अरकार, एवं दुर्गा स्व-सहायता समूह कंवर, विकासखंड गुरूर में 08 स्व-सहायता समूह के 27 महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा है। इनके द्वारा 40 हजार नग विभिन्न प्रकार के दिये एवं अगरबत्ती आदि सहित 8.00 लाख का पूजन सामग्री का निर्माण किया गया है। जिसका विक्रय स्थानीय बाजार फुटकर व्यापारियों, जिलों एवं विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। 12 से 19 अक्टूबर तक क्षेत्रीय सरस मेला बस्तर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री यथा चिक्की, बेर आचार, महुंआ लड्डू, चावल पापड़, बड़ी. जिमीकंद आचार, हैंडलूम, गोबर से बने दिये एवं पूजन सामग्री, मिट्टी से बने दिये, अगरबत्ती आदि से राशि 4.41 लाख रू. का सामग्री विक्रय किया गया है। जिसमें पूजन सामग्री प्रमुख है। विकासखंड डौंडी, ग्राम पंचायत कोटागांव नवदीप स्व-सहायता समूह की सक्रिय महिला प्रेमबती बताती है कि इनके द्वारा इस दिवाली के अवसर पर 4000 नग गोबर दिया, अगरबत्ती, पूजन सामग्री एवं मोमबत्ती बनाकर विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय बाजारों में राशि 32,000.00 रूपये का विक्रय में किया गया है जिससे वह आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी की ओर अग्रसर हुई है।सोमवार को कार्यालय जिला पंचायत बालोद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न निर्मित सामग्रियों की विक्रय हेतु स्टॉल लगाया गया। जिसमें डॉ. संजय कन्नौजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद द्वारा विभिन्न सामग्रियों का निरीक्षण कर उसका उत्साह वर्धन करते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न आजीविका गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित किया गया है साथ ही साथ महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की विक्रय हेतु स्थानीय बाजार फुटकर व्यापारियों, जिलों एवं विभिन्न शहरों में विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले के नागरिको से जिला प्रशासन द्वारा अपील किया जाता है कि कुम्हारों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे मिट्टी एवं गोबर से बने पूजन सामग्रियों का अधिक से अधिक क्रय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!