बालोद: इन दिनों क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ियों की कटाई जोरो शोरो से जारी है। लकड़ी कोचिये लकड़ियों को काटकर आरमिलो में खपा रहे तो कई कोचिये फर्नीचर दुकान में लकड़ियों को बेच रहे है। जिस पर लगाम लगा कार्यवाही करना वन विभाग ने शुरू कर दिया है। वनमंडलाधिकारी बलभद्र सरोटे के मागदर्शन में शनिवार को बालोद वन परिक्षेत्र अधिकारी रामनाथ टेकाम के निर्देश पर ग्राम परसाही में सागौन का 9 नग बड़ा गोला जब्त किया गया। डिप्टी रेंजर सुरेश जैन, फारेस्ट गार्ड गोवर्धन नेताम और चौकीदार नारद राम ने कार्यवाही की। 7-7 फ़ीट का करीबन 0.547 घनमीटर 9 नग सागौन का बड़ा गोला जब्त किया गया है। जब्त की गई लकड़ियों की कीमत करीबन एक लाख से बताई जा रही है। बताया गया है कि ग्राम परसाही के एक किसान के घर के पीछे बाड़ी में सागौन का गोला होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पंचनामा बनाया और फिर क्यूआर काट कास्टिंग चालान काट कर में काष्टागार डिपो बालोद में परिवहन किया गया।
काष्टागार डिपो में रखा गया जब्त लकड़ियों को
वन परिक्षेत्र अधिकारी रामनाथ टेकाम ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से लकड़ियों के काटने एवं परिवहन की खबरें आ रही थी, इसी बीच शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसाही के एक बयारा में पड़े सागौन के 9 गोलों को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। जप्त की गई लकड़ी किसकी है यह पता नहीं चल पाया है। मौके पर ग्रामीणों से पुछताछ की गई है, लेकिन किसी को कोई जानकारी नही। जब्त लकड़ियों को काष्टागार डिपो में रखा गया है