प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पुर्व विधायक वीरेंद्र साहू स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान मे मैदान मे उतरे… गुंडरदेही विधायक पर लगाए ये आरोप

 

गुंडरदेही पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों संगठन के मांग समर्थन मे कहा जीवन बचाने वालें स्वास्थ्य विभाग ऊपर बद जुबान हमला करना गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद की मानसिकता को दर्शाता है मनखे मनखे एक समान की भाव सतनाम समाज का संदेश है मिनिमता के वंशज सतनाम समाज के डॉ लेखराम कोसरे और जायसवाल को गाली गलौज करना सतनाम समाज का अपमान है.. वीरेंद्र साहू ने कहा जनता के चुने जनप्रतिनिधि को किसी भी समस्या को प्रशासन शासन से बात रखने का अधिकार जरूर है लेक़िन अस्पताल के अंदर असमाजिक तत्वों के साथ अस्पताल की डॉक्टर, स्टॉप, और महिला नर्स की उपस्थिति मे गाली गलौज करना अशोभनीय है!

अर्जुदा की संस्कृति सदैव बेहतर शिक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक संस्कार की रही है हर विभाग मे कर्मचारी अधिकारी यही अपना सेवा देना की इच्छा रखते है लेक़िन लगातार विधायक कुंवर निषाद ने अर्जुदा मे असमाजिक तत्वों को संरक्षण देकर बदनाम कर दिया जिसके कारण यहां स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मचारी भय मे रहकर रहना नहीं चाह रहें ! स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मांग को प्रशासन ध्यान मे रखकर जल्द करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!