उक्त 3 सुत्रीय मांगों पर सकारात्मक पहल नही होने पर 04 नवंबर से लंबित 3 सुत्रीय मांगो की पूर्ति तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन बूढ़ा तालाब रायपुर मे प्रदेश स्तरीय की जावेगी। समितियों द्वारा संचालित समस्त कार्य प्रभावित होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन ही होगी। संघ की नही होगी।
तीन सुत्रीय लंबित मांगे
तीन सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश सरकार के तर्ज पर छ.ग. सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों को कर्मचारियों के वेतनमान व अन्य सुविधायें लाभ देने प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों का 3-3 लाख रूपये प्रबंधकीय अनुदान राशि देने शीघ्र अदेशित की जावें।सेवानियम 2018 की आंशिक संशोधन करने हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू की जावे।समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात हुई संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.9 में सुखत का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुबंध में परिवर्तन करते हुए प्रासंगिक व सुरक्षा व्यय एवं कमीशन, खाद, बीज, उपभोक्ता, फसल बीमा आदि को 4 गुणा बढोतरी कर राशन वितण पर 500 किलो क्षति पूर्ति /5000 रूपये तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा कमीशन की राशि समितियों को दी जावे। इस दौरान बड़ी संख्या में बालोद,दुर्ग व बेमेतरा जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारी शामिल रहे।