प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


ग्रामीणों को झांसे में लेकर मोटर साइकिल का कराया फाइनेंस..फिर दूसरे को कम दामों में बेच दिया..पीड़ित की शिकायत पर हुआ बड़ा खुलासा

कांकेर ….कांकेर जिले के चारामा थाना में स्थानीय दूजराम के द्वारा दिनांक 13.09.24 को चारामा थाने शिकायत किया गया था कि उनके परिचित व्यक्ति नरेन्द्र सिन्हा निवासी सराधु नवागांव ने उन्हें एक लुभावना ऑफर का स्कीम बताकर दिनांक 09.03.24 को अपने साथ सत्यम आटो शो रूम धमतरी में लेकर गया प्रार्थी के नाम पर मोटर सायकल फायनेंस कराया गया ,इसके बाद आरोपी द्वारा इसी तरह अन्य कई लोगों से अलग अलग फायनेंस कंपनियों से 03 मोटर सायकलों के लिये कुल 271000 रू का फायनेंस कराकर मो0सा0 खरीदे उक्त मोटर सायकलों को अपने साथ लेकर चला गया और उक्त मोटर सायकल को फर्जी तरीेके से किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है । मोटर सायकल फायनेस कर फर्जी तरीके से मोटर सायकलों को बेच दिया और पैसा नही पटाकर धोखाधडी किया है प्रार्थी के शिकायत पर चारामा थाने में आईपीसी की धारा 420 के तथत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिए गया ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए कांकेर एसपी आई के ऐलेसला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में प्रार्थी के बताये अनुसार आरोपी नरेन्द्र सिन्हा पिता अनिरूद्व सिन्हा और गोपेन्द्र पाल पिता दादु सिंह पाल उम्र 24 वर्ष निवासी सराधुनवागांव थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया गया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर ये सभी लोग अपने अपने पहचान वालों के पास वाहन को ले जाकर उन्हे पैसों की जरूरत है वाहन रखकर पैसा दे दो नया वाहन है फायनेंस कंपनी से पेपर मिलते ही तुम लोगों को दे दूंगा बाकी पैसे फिर दे देना कहकर पैसे ले लेते थे और उस पैसा का आपस में बांट लेते थे। इस तरह से दूजराम पटेल के नाम से 03 मोटर सायकल , बेसू धनकर के नाम से 03 मोटर सायकल ,पुष्कर नेताम के नाम 01 मोटर सायकल ,ओम प्रकाश के नाम से 03 मोटर सायकल ,नवीन पाल के नाम से 03 मोटर सायकल ,चन्द्रशेखर सिन्हा के नाम पर 02 मोटर सायकल , भागवत पडोटी के नाम से 01 मोटर सायकल ,स्वयं के नाम पर 04 मोटर सायकल कुल 23 मोटर सायकलों का धोखाधडी किया है जिसमें से 17 मोटर सायकलों को जिनकी कीमत लगभग 15 लाख को बरामद किया गया है शेष अन्य मोटर सायकलों एवं मामले अन्य 02 फरार आरोपीयों को पता तलाश किया जा रहा है पुलिस ने बताया की प्रकरण में आगे विवेचना जारी है तथा मामले में और भी कई अन्य पीड़ितों के होने की संभावना है जिनसे आवेदन प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
मामले के आरापीयों गिरफ्तार करने एवं मोटर सायकल बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी , उनि0 प्रेमशंकर ठाकुर ,उनि रनेश सेठिया , सउनि प्रदीप यादव , सउनि भाकेष पटेल , प्र0आर0 421 नरेटी ,प्र0आर0 373 भूआर्य, 332 नेताम, आर0 1338 जितेन्द्र नाग , 1234 मंगलेश्वर वटटी , 1026 कुजाम , 1272 उसेण्डी , आर0 1331 अनिल , 115 सुरेश , 498 नेताम , 259 विष्णु मंडावी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!