प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*तेज ध्वनि एवं कंपन से डीजे बजाने पर पुरूर पुलिस ने डीजे सेटअप और वाहन को किया जब्त*

बालोद। डीजे के खिलाफ पुरुर में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने डीजे सेटअप और वाहन को जब्त कर लिया है। तेज ध्वनि एवं कंपन से डीजे बजाने पर कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर तेज अवाज से डीजे बजाने वाले पर की गई कार्यवाही ।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को 11 बजे घटनास्थल ग्राम दुर्गावती चौक पुरूर के पास साहू साउंण्ड सर्विस के संचालक योगेश कुमार साहू पिता रामजी साहू उम्र 20 वर्ष साकिन बोरीवखुर्द थाना रूद्री जिला धमतरी के द्वारा तीव्र ध्वनि से संगीत बजा रहा था जिससे आसपास के राहगिरों, अन्य ग्रामीणों, मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी, अनावेदक को मौके पर जाकर तीव्र ध्वनि से संगीत बजाते मिलने पर गवाहों के समक्ष डीजे संचालक को डीजे बजाने के संबंध में वैद्यानिक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया जिसके पास किसी प्रकार से कोई अनुमति आदेश नही होने पर अनावेदक का कृत्य धारा 5, 15 कोलाहल अधिनियम का उलंघन करना पाये जाने से समक्ष गवाहन कोलाहल पंचनामा तैयार किया जाकर एक टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी-04-जेबी-9431 एवं उसमें लवा हुआ 02 नग साउण्ड बाक्स, एक नग एमप्ली फायर जुमला कीमती 2,55,000/रूपये को मौके पर मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया है। जप्त सामाग्री का न्यायालय के आदेशानुसार राजसात की कार्यवाही कराई जायेगी।उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्र०आर० विश्वजीत साहू, आर० लिखन कुमार साहू, किशोर साहू गुणेश यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!