बालोद। यातायात विभाग की अनदेखी और उदासीनता के चलते बालोद शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।अभी तीज पर्व और गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है।जिसके चलते आने जाने वाले लोगो की भीड़ बड़ गई है।आज शाम को सदर रोड में लम्बा जाम लग गया जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।प्रमुख मार्गों में ही कब्जा कर दुकानदारी चलाए जाने तथा अस्त व्यस्त रूप से दोपहिया, चारपहिया वाहन खड़ी कर देने से नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर के गंजपारा से जवाहर मार्केट तथा प्रमुख मार्गों में कब्जा कर दुकानदारी किए जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। व्यापारी अपनी चारपहिया वाहन भी सदर मार्ग में ही खड़ी कर रहे हैं जिसके चलते आमजनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के वार्ड क्रमांक तीन नयापारा तथा सरदार पटेल मैदान के समीप संचालित शासकीय विद्यालयों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी पैदल अथवा सायकल से आवागमन करते हैं। स्कूल के समय में भी नगर के मध्य भारी वाहनों का आवागमन तथा दुकानों के सामने ही भारी वाहन खड़ी कर सामान उतारने चढ़ने की परंपरा के चलते दुर्घटना की आशंका के मध्य विद्यार्थियों को आवागमन करना पड़ता है।
नगर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिलने के 12 वर्ष बीत जाने के पश्चात् आज तक एक बार भी नगर यातायात अथवा जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा को हटाए जाने के लिए कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासनिक कमजोरियों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।अवैध कब्जाधारियों तथा मुख्य मार्ग में बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाए नगरपालिका प्रशासन व्यापारियों से सामान दुकान से बाहर नहीं निकालने तथा बेतरतीब ढंग से वाहन मुख्य मार्ग में खड़ी न करने की सिर्फ अपील करते हुए नजर आ रही है लेकिन कहीं भी पालिका प्रशासन की अपील का कोई प्रभाव नजर नहीं आता है।