प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*डौंडी लोहारा विधान सभा के सरपंच तथा कार्यकर्ताओं ने की लाल निवेद्र सिंह टेकाम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात*

डौंडीलोहारा :- ग्राम पंचायत सहगांव के प्रतिनिधि सरपंच सुंदर सिंह यामले उपसरपंच भूषण लाल देवांगन सचिव लच्छन लाल पटेल ने अपनी स्थानीय मांग को लेकर राजमहल के कुंवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम के नेतृत्व मे सौजन्य मुलाकात किए |

 

ज्ञात हो कि युवराज़ निवेन्द्र टेकाम जब से राजनीति में आये है तब से जमीनी स्तर पर लोगो की बातों को सुनकर सदैव उनकी समस्याओं का निदान करवाने में शासन प्रशासन स्तर पर उनके सभी कार्य का निराकारण करवाने के लिये प्रयासरत रहते है,

 

इससे पूरे डोण्डी लोहारा विधान सभा क्षेत्रो में खास करके वनचल क्षेत्रो में बाहोत ही समस्याओं का अंबार लगा रहता है लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बढ़ती दूरियों के कारण अपनी समस्याओ अपनी बात को ऊपर शासन प्रशासन तक नही रख पाते , युवराज टेकाम की बढ़ती लोकप्रियता से और मिलन सार व्यक्तित्व के कारण आज उनके प्रखर वाकपटुता, मददगार करने की नरेतृत्व क्षमता से लोगो और जनताओ को काफी सरलता एवं सहज बनाती है

 

इस अवसर पर सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हरीश बर्मन निखिल शर्मा व मनीष राजपूत उपस्थित थे

 

टेकाम ने कहा की मेरे माता पिता सदैव आदिवासी वनाचल के लोगो तथा सभी वर्ग के नागरिक कार्यकर्ता सभी को परिवार समझ इस क्षेत्र को उचाइयों तक ले गए है वैसे ही पूरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और उनके लिए हर संभव उनके लिए मैं खड़ा रहूंगा और लड़ाई लड़नी पड़े उसके लिए भी मैं हमेशा अग्रशर रहूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!