कांकेर। कांकेर में तेज बारिश का कहर जारी है, बारिश के चलते कच्ची झोपड़ी ढहने से 6 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, वही बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे की तेज बारिश के चलते कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बांडापाल के आश्रित ग्राम किसकोड़ो निवासी लालसाय गावड़े शनिवार की शाम करीब 7 बजे ठंड से बचने घर की झोपड़ी में अपनी पत्नी और बच्चें के साथ आग सेक रहे थे इसी दौरान झोपड़ी गिर गई जिसमें उनकी 6 माह की बच्ची और पत्नी दब गई, बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वही उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए 108 वाहन की मदद से नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में लालसाय गावड़े सुरक्षित बताए जा रहे है। हादसे में बच्ची के दर्दनाक मौत की सूचना ग्रामीणों व गांव के कोटवार द्वारा पुलिस को दी गई लेकिन भारी बारिश के चलते रास्ते में पड़ने वाला मातला नाला भारी उफान पर था जिससे बांडापाल का संपर्क आमाबेड़ा से टूट गया था और आमाबेड़ा पुलिस नही पहुंच पाई, जिसे नजदीकी थाना नारायणपुर जिले के एडका थाना में स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी दी जिसके बाद नारायणपुर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया ।
दरअसल लगातार हो रही बारिश से कांकेर में सभी नदी नाले उफान पर जिसके चलते अंदरूनी इलाकों के कई गांव तापू में तब्दील हो गया है तो वही कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया, बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। बारिश के चलते आमाबेड़ा क्षेत्र के बांडापाल का संपर्क नारायणपुर और कांकेर से पूरी तरह टूट चुका था जिसके चलते घायल को नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाना पड़ा जिसे ले के में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।