बालोद।राज्य स्तरीय आवासीय हॉकी एकेडमी में बालोद जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं।राज्य स्तरीय आवासीय हांकी अकादमी मे बालोद जिले के तीन खिलडियो कु प्रतिमा ठाकुर पिता खूब लाल ठाकुर उम्र 14 वर्ष कक्षा – 9 वी कु नीलम पिता हेमलाल लोहले उम्र 14 वर्ष कक्षा 9 वी कु गारिमा पिता भारत लाल यादव उम्र 13 वर्ष कक्षा 9 वी का चयन हुआ है। बता दे कि ज़िला हॉकी संघ एवं शबरी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कन्नेवाडा हाई स्कूल मैदान में 100 से अधिक बच्चों को कोच तोरण सिन्हा द्वारा हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है , जिसमे से तीन बच्चों का रविशंकर विश्वविद्यालय स्थित राज्य आवासीय ट्रेनिंग अकादमी में चयन हुआ है जहाँ वहा रहा कर हॉकी की बारीकियाँ सीखेगे भविष्य में यह खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी का प्रतिनिधित्व करेंगे।आज खिलाड़ियों के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पर जिला हॉकी संघ के अध्य्क्ष तोमन साहू और जिला के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी , इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले में हॉकी के विस्तार के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ताकि अच्छे खिलाड़ी इस जिले का नाम रोशन कर सके ।कलेक्टोरेट में खिलाड़ियों की स्वागत के दौरान संघ के अध्यक्ष तोमन साहू सचिव एवं कोच तोरण सिन्हा युवा व्यवसायी व समाजसेवी दिनेश तापड़िया, दीपक तारम,हॉकी संघ के सदस्य राम कुमार सिन्हा दुनेश साव एवं खिलाड़ियों के के पालकगण भारत लाल यादव हेमलाल लोहले खूब लाल ठाकुर उपस्थित रहे।