बालोद – बालोद नगर पालिका के वार्ड नं 20 की महिलाएं व वार्ड पार्षद पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका परिसर का घेराव किये व ये सभी महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पालिका पहुची जहा इस वार्ड में पिछले 5 दिनों से नल में पानी नही आ रहा है जिस वजह से वार्डवासियों को पानी की कमी की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध में वार्ड की महिलाएं पालिका परिसर पहुची महिलाओं ने सीएमओ और पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और मटका फोड़ कर अपना विरोध दर्ज किया इस दौरान पालिका सीएमओ और अध्यक्ष अपने कार्यालय से नदारद रहे । जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस टीम के काफी समझाइस के बाद मांग पत्र देकर महिलाये लौट गई।
आप को बता दे कि पिछले 5 दिन से वार्ड 20 में पानी सप्लाई ढप पड़ी हुई वार्ड वासियो को बारिश के पानी से अपनी समस्या का समाधान ढूढना पढ़ रहा है।
वार्ड की महिला रोशनी साहू ने बताया कि न ही बोर से पानी मिल रहा है और नही नल से ऐसे में रोजना का कार्य कैसे करे मजबूरी के कारण बारिश के पानी को दैनिक उपयोग में इस्तेमाल कर रहे है पालिका में शिकायत करने के बाद भी ध्यान नही देते यही वजह की सभी महिलाएं आज पालिका पहुची और विरोध दर्ज कराया।
वही वार्ड पार्षद सरोजनी साहू ने बताया की पानी की समस्या के बारे में पालिका के कर्मचारियों को कई बार अवगत करा चुकी हु लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही जाता और वार्ड वासी मेरे पास इसकी शिकायत लेकर बार बार आ जाते है इसी वजह से मेरे साथ सभी महिलाएं पालिका आई है और मटका तोड़ के विरोध दर्ज की है।