प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


NH 930 में डाइवर्सन सड़क बहने से यातायात हुआ बाधित…कांग्रेस ने चक्काजाम कर दिया ये अल्टीमेटम

मोहला मानपुर .(उपेंद्र मिश्रा)नेशनल हाईवे 930 पुलिया डायवर्सन बहने के मामले में कांग्रेस अब सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रही है पूरे मामले में आंदोलन कर रहे कांग्रेस नेताओ कि माने तो बालोद जिले के झलमला से कोहका (महाराष्ट्र बार्डर) तक निर्माणधीन नेशनल हाईवे 930 में पुलिया निर्माण कहगांव, जबकसा, कोरकोट्टी, इन सभी के डायवर्सन पहले ही बारिश में यह चुकी है, जिससे की ब्लॉक मुख्यालय से सम्पर्क खत्म हो चुका है। आमजनो कॉलेज, स्कुल के छात्र/छात्राओं व किसानो को सोसायटी, बैंक, तहसील कार्यालय, नौकरी पेशा एवं अन्य कार्यों करने के आवागमन के लिये परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियो द्वारा मौखिक रूप सभी अधिकारियो को अवगत कराया गया था, लेकिन इस बात को अधिकारीयो के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया । वही हाल ही में हुई बारिश ने एनएच 930 में कार्यरत अधिकारियो और ठेकेदार के कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है।


मोहला मानपुर अं.चौकी के जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ,मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष लच्छू साबले, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मड़ावी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल के नेतृत्व मे आज भाजपा के केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 पर आज मानपुर मे चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया

जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिया के डायवर्सन सुधारकर आवागमन सुचारू रूप सुनिश्चित किया जाये जिससे की क्षेत्र के आमजनों को किसी भी प्रकार की परेशानीयों का सामना करना न पड़े, नहीं तो कांग्रेस पार्टी द्वारा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

कांग्रेस के सभी पदाधिकारी,एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाये तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। जिस विरोध प्रदर्शन मे विधायक प्रतिनिधि राम केवल विश्कर्मा,जिला सचिव एवं जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू पोटाई, जोन अध्यक्ष भर्रीटोला बलराम मंडावी,जिला महासचिव करण बोगा,सोमी तुलावी,NSUI ब्लॉक अध्यक्ष मोनू मंडावी,विधानसभा अध्यक्ष तनुज मण्डल,अजीज खान, खिलावन साहू,अजय मारकंडे,नितेश नेताम,बबलू बोगा,संत बढ़ाई,लोमन कवलिया,तिलक कवलिया,नन्द कुमार,देवा,मुकेश धुर्वे,डानितेश, कमल,जाबिर खान एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!