प्रदेश रूचि

बालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंद


NH 930 में डाइवर्सन सड़क बहने से यातायात हुआ बाधित…कांग्रेस ने चक्काजाम कर दिया ये अल्टीमेटम

मोहला मानपुर .(उपेंद्र मिश्रा)नेशनल हाईवे 930 पुलिया डायवर्सन बहने के मामले में कांग्रेस अब सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रही है पूरे मामले में आंदोलन कर रहे कांग्रेस नेताओ कि माने तो बालोद जिले के झलमला से कोहका (महाराष्ट्र बार्डर) तक निर्माणधीन नेशनल हाईवे 930 में पुलिया निर्माण कहगांव, जबकसा, कोरकोट्टी, इन सभी के डायवर्सन पहले ही बारिश में यह चुकी है, जिससे की ब्लॉक मुख्यालय से सम्पर्क खत्म हो चुका है। आमजनो कॉलेज, स्कुल के छात्र/छात्राओं व किसानो को सोसायटी, बैंक, तहसील कार्यालय, नौकरी पेशा एवं अन्य कार्यों करने के आवागमन के लिये परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियो द्वारा मौखिक रूप सभी अधिकारियो को अवगत कराया गया था, लेकिन इस बात को अधिकारीयो के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया । वही हाल ही में हुई बारिश ने एनएच 930 में कार्यरत अधिकारियो और ठेकेदार के कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है।


मोहला मानपुर अं.चौकी के जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ,मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष लच्छू साबले, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मड़ावी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल के नेतृत्व मे आज भाजपा के केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 पर आज मानपुर मे चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया

जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिया के डायवर्सन सुधारकर आवागमन सुचारू रूप सुनिश्चित किया जाये जिससे की क्षेत्र के आमजनों को किसी भी प्रकार की परेशानीयों का सामना करना न पड़े, नहीं तो कांग्रेस पार्टी द्वारा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

कांग्रेस के सभी पदाधिकारी,एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाये तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। जिस विरोध प्रदर्शन मे विधायक प्रतिनिधि राम केवल विश्कर्मा,जिला सचिव एवं जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू पोटाई, जोन अध्यक्ष भर्रीटोला बलराम मंडावी,जिला महासचिव करण बोगा,सोमी तुलावी,NSUI ब्लॉक अध्यक्ष मोनू मंडावी,विधानसभा अध्यक्ष तनुज मण्डल,अजीज खान, खिलावन साहू,अजय मारकंडे,नितेश नेताम,बबलू बोगा,संत बढ़ाई,लोमन कवलिया,तिलक कवलिया,नन्द कुमार,देवा,मुकेश धुर्वे,डानितेश, कमल,जाबिर खान एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!