बालोद।जिले के गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित शीतला मंदिर में सोमवार की रात को अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर मां शीतला के पहने हुए आभूषणों और दान पेटी में रखी नगद रकम 1500 रुपये सहित 75 हजार रुपये की चोरी कर ले गया।
नगर विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने मंदिर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हेमंत ध्रुव ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि 08.00 बजे रोजी की भांति मंदिर बंद कर मंगलवार को मंदिर का पुजारी परमेश्वर ढीमर प्रात: 06.00 बजे रोज की भांति पूजा करने मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के सामने मेन गेट का ताला टूटा था, अंदर जाकर देखा तो गर्भगृह के गेट का भी ताला टूटा पड़ा था, सुबह टहलने निकला था तभी परमेश्वर ने मुझे जानकारी दिया तब जाकर परमेश्वर के साथ देखा तो शीतला माता के गले में पहने हुये सोने का मंगलसूत्र 4 नग, चांदी का माला दो नग, चांदी का करधन तीन नग (एक बड़ी एवं दो छोटी), चांदी का हाथ कड़ा छोटा बड़ा 14 नग, एवं दान पेटी नहीं था, जिसे समिति के सदस्यों को बताया दान पेटी में नगदी चढ़ावा रकम करीब 1500 रूपये दान पेटी टूटी हालात में बाजार चौक के पास मिली, उक्त सोने एवं चांदी के सामान एवं नगदी रकम जुमला कीमती 75,000 रूपये को अज्ञात चोर शीतला मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है।