
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे घर वापसी अभियान को एक और सफलता उस वक़्त मिली जब एक एक लाख के दो इनामी नक्सली सहित तीन माओवादियों ने एस पी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए।
इन माओवादियों पर हत्त्या आगजनी रेकी करना पोस्टर बैनर लगाना पेड़ काट मार्ग अवरोध करना जैसी कई वारदातों में थे नामजद आरोपी।
पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से जहा जवानों के हौसले बुलंद हैं वही नक्सली संगठन बैकफुट पर है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा वही सभी नक्सलियों को 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी गई ।
घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर अब तक 189 इनामी नक्सली सहित 848 माओवादियों समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके है।
इनसे पूछताछ में बहुत सी एहम जानकारी पुलिस को मिलेगा।