प्रदेश रूचि


बालोद जिले के पूर्व वन अधिकारी पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप..मामले पर भाजपा नेता ने मंत्री से किए शिकायते

बालोद। वन परिक्षेत्र के भीतर विभाग द्वारा ऐसे कई कार्य कराए जाते है जिसकी जानकारी आम।लोगो तक नही पहुंच पाती दरअसल वन्य प्राणियों के सरंक्षण के लिए शासन द्वारा कई।योजनाओं का संचालन किया जाता है लेकिन कई बार यह भी देखा जाता है इन योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर राशि का बंदरबाट कर दिया जाता है । पूर्व सरकार में नरवा योजना तथा मनरेगा अंतर्गत भी विभाग द्वारा कई कार्य किए गए लेकिन इन कार्यों में भ्रष्ट्राचार का आरोप बालोद जिले के एक भाजपा नेता ने वन विभाग के अधिकारी पर लगाए है साथ ही मामले में अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन के अलावा वर्तमान सरकार में वन मंत्री केदार कश्यप से भी शिकायत की है वही मामले में मंत्री मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

मामले में।शिकायतकर्ता यूसुफ खान ने बताया कि डौण्डीलोहारा तथा गुरुर वन परिक्षेत्र मे नरवा विकास योजना में करोड़ो रूपये के कार्यों की स्वीकृति हुई है, जिसमे वन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार नांदुलकर द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है एवं आर्थिक अनियमित्ता करने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया गया है। वही शिकायतकर्ता युसुप खान ने उक्त मामले को लेकर 25 मई को बालोद जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप से शिकायत किया है। शिकायत कर्ता ने राजेश नांदुलकर द्वारा किए गए उपरोक्त कार्यों की सूक्ष्मता से जांच कर उसके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने, उसके सेवानिवृत्ति पश्चात प्राप्त होने वाली राशि एवं पेशन पर तत्काल रोक लगाए जाने का ओदश प्रदान किए जाने की मांग को लेकर मुख्य वन संरक्षक दुर्ग से की है।शिकायत कर्ता युसुफ खान द्वारा वन मंत्री को सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया गया कि राजेश नांदुलकर वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर दल्लीराजहरा के पद पर 31 मई को सेवानिवृत्त हो चुके है , राजेश नांदुलकर के कार्यकाल मे नरवा विकास योजना में करोड़ो रूपये के कार्यों की स्वीकृति हुई है, जिसमे राजेश कुमार नांदुलकर द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है एवं आर्थिक अनियमित्ता की गई है, उक्त निर्माण कार्य के अंतर्गत लूज बोल्डर चेक डेम, परकोलेशन टैक, चेक डेम निर्माण, गैबियन संरचना, डाईक निर्माण, डबरी, ब्रशवुड चेकडेम कार्य किया गया है। उक्त निर्माण कार्य मे राजेश नांदुलकर वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है।

राम नगर वन मार्ग के निर्माण कार्य में लाखो रूपये का हुआ भ्रष्टाचार

शिकायत कर्ता युसुफ खान ने बताया कि राजेश कुमार नादुलकर बालोद में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद जुलाई माह 2022 पर प्रभारी के रूप में पदस्थ था उस दौरान राम नगर वन मार्ग के निर्माण कार्य में भी लाखो रूपयो का भ्रष्टाचार किया गया है एवं राजेश कुमार द्वारा उक्त निर्माण कार्य में काफी अनियमित्ता की गई है जिसका जांच करने वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक से शिकायत भी किया गया है। डौण्डीलोहारा वन परिक्षेत्र मे नरवा विकास योजना के तहत कराए गए लाखो के कार्य की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी किन्तु राजेश कुमार नांदुलकर 15 मार्च 2024 को प्रभार लेने के पश्चात जानकारी छुपाने के लिए भ्रामक एवं तथ्यहीन दी गई। 30 अप्रेल 2024 को प्रथम अपीलीय अधिकारी वन मण्डलअधिकारी बालोद के द्वारा मुझे बुलाया गया था जिसके साथ राजेश कुमार नांदुलकर को भी उपस्थित होना था लेकिन उक्त समय पर मै स्वयं अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित था परंतु राजेश कुमार नांदुलकर उक्त समय पर अधिकारी के कार्यालय में अनुपस्थित था और ना ही उसका कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था। यह जांच का विषय है।

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत बिल बाउचर मांगने पर नही दी गई सही जानकारी

शिकायत कर्ता ने बताया की मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत की अध्यक्षता मे 03. 02.2020 को बैठक के संदर्भ में कंडिका 07 में स्पष्ट रूप से ओदशित किया गया है कि सूचना के अधिकार अधिनियमो के द्वितीय अपील प्रकरण आदि की मांग किए जाने पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी दी जा सकती है, निजी जानकारी में किसी व्यक्ति का बैंक खाता व आधार कार्ड को ही छुपाकर दिया जाना है परंतु राजेश कुमार नांदुलकर द्वारा मुझे सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत बिल बाउचर मांगने पर सही जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे भी स्पष्ट होता है कि राजेश कुमार नांदुलकर के द्वारा नरवा विकास योजना के तहत करोड़ो रूपयो के विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार किया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा के पद पर रहते हुए इनके द्वारा कराए गए मनरेगा कार्य एवं विभागीय कार्य की भी जांच अतिआवश्यक है।राजेश कुमार नांदुलकर वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद से 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हो चुके है, उसे प्राप्त होने वाली राशि एवं पेंशन पर रोक लगाया जाना अतिआवश्यक है एवं राजेश कुमार नांदुलकर द्वारा उपरोक्त अनियमित्ता की विस्तृत जांच कर उसके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना आवश्यक है।

नरवा विकास योजना एवं मनरेगा के अंतर्गत कार्य में मजदूरों के बजाय जेबीसी मशीन से कराए गए कार्य

युसुफ खान ने बताया कि इसी तरह गुरूर वन परिक्षेत्र मे भी नरवा विकास योजना के तहत खारून नाले मे लगभग 1 करोड़ 34 लाख रूपये का कार्य कराया गया है, मनरेगा और विभागीय कार्य और डौण्डी लोहारा वन परिक्षेत्र में भी पल्टू कलार नाला मे भी लगभग 1 करोड़ और नरवा विकास योजना के तहत जितने भी कार्य हुए है एवं मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्य मे अधिकांश कार्य जेसीबी मशीन से कराया गया है तथा भुगतान मजदूरो का बताया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि मजदूरो के द्वारा कार्य ही नहीं किया गया है, इसमें मजदूरो का भुगतान होना दर्शाया गया है, जिसकी हस्ताक्षर मिलान कर जांच किया जाना अतिआवश्यक है।

आपको बतादे पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा कर बताए की पूर्व सरकार में वन अधिकारी द्वारा किए भ्रष्टाचार के खिलाफ वे शासन।प्रशासन से शिकायत कर चुके है।वही मामले में न्याय नही मिलने पर आगे मामले को लेकर न्यायालय तक जाने की बात कहा गया है बहरहाल देखन होगा पूरे मामले में जांच कब तक हो पाती है ताकि मामले से पर्दा उठाया जा सके ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!