प्रदेश रूचि


प्रदेशरुचि के खबर का फिर हुआ बड़ा असर… एनएच की मनमानी पर प्रशासन के फटकार के बाद जागा एनएच विभाग

बालोद। एनएच 930 सड़क निर्माण के बाद नया बस स्टेंड के प्रवेश द्वार में नाली का निर्माण कर पुल बनाया गया है जिसमे ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करते हुए आधी अधूरी गिट्टी डालकर छोड़ दिया है और दूसरी तरफ एप्रोच रोड को खोदकर छोड़ दिया है लेकिन उसमे सांकेतिक बोर्ड नही लगाया है जिससे यात्रियों और राहगीरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर आम लोगो को होने वाली परेशानी की खबर आज छग के विश्वनीय वेवपोर्टल प्रदेश रुचि में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

 

खबर के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन के फटकार के बाद नेशनल हाईवे के अधिकारी और ठेकेदार हरकत में आए और आनन फानन में नया बस स्टेंड स्थित प्रवेश द्वार में पुल लगाया है जिसमे सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम घेरा किया गया है।

इससे यात्रियों व राहगीरों को अब दूर से सड़क बंद होने की जानकारी हो जाएगी ।बता दे कि प्रदेशरुचि वेबपोर्टल अपने मासिक।पत्रिका और यूट्यूब चैनल के माध्यम से जनहित तथा जनसमस्या से जुड़ी खबरों के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं।

 

एनएच 930 ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ दर्जनों शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन…जिला मुख्यालय में ही ठेकेदार की लापरवाही से अब लोग रोज हो रहे परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!