प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


जिले के गन्ना किसानों ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन…बोले ये मांग पूरी नहीं हुई तो 15 दिन बाद निकलेगी ट्रैक्टर रैली और होगा उग्र आंदोलन

बालोद।जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य देने और 200 रूपये प्रति क्विटल बोनस देने की मांग को लेकर जिला गन्ना उत्पादक किसान संध ने शुक्रवार को स्थानीय नया बस स्टेंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर 15-20 दिवस के भीतर मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो किसान संघ धरना प्रदर्शन, रैली एवं चक्काजाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है। जिला गन्ना उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष तेजराम साहू ने बताया कि धान का रेट 3100 रूपये प्रति क्विटल तथा 21 विंवटल प्रति एकड. खरीदी की घोषणा कर शासन द्वारा खरीदा जा रहा है। विधानसभा चुनाव के पूर्व भी गन्ना किसानों द्वारा गन्ना का समर्थन मूल्य के अलावा 200 या 250 रूपये प्रति किंवटल बोनस देने की मांग एवं घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को 23 सितंबर 2023 को दिया गया था। उक्त विषय में प्रदेश गन्ना उत्पादक किसान द्वारा मुख्यमंत्री से 26 दिसंबर 2023 एवं 23 फरवरी 2024 को मुलाकात कर गन्ना का रेट बढ़ाने की मांग किया गया था। संरक्षक छगन देशमुख ने बताया कि गन्ना का रेट बढ़ाने के विषय पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम से 18 जनवरी एवं गृह मंत्री विजय शर्मा से 26 दिसंबर 2024 तथा वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से 23 फरवरी 2024 एवं प्रदेश भा.ज.पा. अध्यक्ष किरण देव से मुलाकात कर अवगत कराया गया था। धान का रेट बढ़ने से गन्ना की खेती घाटा की खेती रहेगी। इसलिए आप सभी से मुलाकात कर गन्ना का रेट बढ़ाने की मांग किये थे। लेकिन नेताओं द्वारा केवल आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं किया गया, इसलिए बालोद जिला गन्ना उत्पादक किस्सान एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर गन्ना किसानों की मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। समर्थन मूल्य के अलावा 200 या 250 रूपये प्रति क्वि. की दर से बोनस पेराई वर्ष 2023-24 से तत्काल प्रदान किया जावे, क्योंकि 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से इसी वर्ष से धान खरीदी हो चुकी है। उक्त मांग को कैबिनेट की बैठक बुलाकर तत्काल प्रभाव से लागू किया जावे । 15-20 दिवस के भीतर हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो हम किसान संघ धरना प्रदर्शन, रैली एवं चक्काजाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है। धरना प्रदर्शन में हीरालाल ठाकुर,चाणक्य यादव,डोलेश्वर साहू, कृष्णा साहू,गौचरण,त्रिलोकी साहू, सावतराम साहू,ताम्रध्वज साहू रुपेश साहू , लक्ष्मीचंद धनकर, सूर्यकांत साहू , उमेश साहू, दुष्यंत साहू सहित बड़ी सख्या में गन्ना उत्पादक किसान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!