बालोद/दल्लीराजहरा – लोकसभा चुनाव में भाजपा के 10 सांसदो के जीत पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिल कर पूरे प्रदेश में लोकसभा की ऐतिहासिक जीत की बधाई देने डौन्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के राज परिवार स्व. लाल महेंद्र सिंह टेकाम के पुत्र युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा स्वाधीन जैन,युवा नेता जयदीप गुप्ता, युवा नेता निखिल शर्मा पहुँचे। तथा इस ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दिए।
इस दौरान दल्ली राजहरा के भाजपा नेता तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन, ने बताया की कांकेर लोकसभा अंतर्गत आने वाली डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में बढ़त दिलाने राज परिवार के युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवम उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा लगातार क्षेत्र के गांव गांव में दौरा करके आदिवासी समाज के लोगो के साथ बैठक करके लोगो को मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय सरकार की योजनाओं को अंतिम लोगो तक पहुंचने का काम निरंतर किया है।जिसका परिणाम स्वरूप कांकेर लोकसभा में भोजराज नाग को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। राज परिवार जो कि गोड आदिवासी समाज में अपना एक अलग पकड़ रखती है। उसी का परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने मिला कि आदिवासी समुदाय के लोगो ने आगे आकर राज परिवार के युवराज निवेन्द्र सिंह टेकाम के साथ कंधा से कंधा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को विजय बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।वही भाजपा नेता स्वाधीन जैन ने कहा पूर्व विधायक लाल महेंद्र टेकाम के बाद क्षेत्र में एक कुशल आदिवासी नेता की कमी देखी जा रही थी तथा लाल निवेंद लगातार अपने पिता के राह पर चलते हुए क्षेत्र की जनता के साथ लगातार संपर्क कर उनके समस्यायों को शासन तक पहुंचाते हुए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का भी लगातार प्रयास कर रहे है । तथा क्षेत्र के विकास के विकास को लेकर लगातार अग्रसर है।