प्रदेश रूचि


बालोद में कृषि विद्यालय और मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर भाजपा नेता राकेश यादव ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

बालोद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को सामाजिक कार्यक्रम में बालोद पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका राकेश यादव ने बालोद मे कृषि महाविद्यालय प्रारंभ करने व बालोद जिला मे मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की माग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया की बालोद जिला एक कृषि प्रधान जिला है इस जिले में डेम का काम्पलेक्स तांदुला जलाशय, सुखा जलाशय, गोंदली जलाशय, खरखरा जलाशय, मटियामोती जलाशय जिले में स्थित है तथा धमतरी के गंगरेल डेम का पानी गुरूर ब्लाक को सिंचित करता है। कृषि के मामले मे बालोद जिला बहुत समृद्ध है बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड मे राष्ट्रीय उत्पादन के औसत से ज्यादा प्रति हेक्टेयर गुरूर के किसान ले रहें है। किसानो को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करने के लिये एवं बालोद के नवजवानों को कृषि आधारित शिक्षा हेतु बालोद मे कृषि महाविद्यालय की स्थापना किया जाना अति आवश्यक है। महोदय कृषि विज्ञान केन्द्र बालोद जिला मे ग्राम अरौद में स्थित है। अगामी बजट में बालोद जिला मे कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।

 

बालोद जिला मे मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

राकेश यादव ने बताया की भारतीय जनतपा पार्टी की सरकार में बालोद जिला का गठन हुआ है। बालोद जिले के लोगो को अच्छे स्तर की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिये एवं बालोद जिले के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिले इसलिये बालोद मे प्रधानमंत्री जी के इच्छा के अनुरूप देश के प्रत्येक जिले मे मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। आपसे निवेदन है कि इस वर्ष के बजट में बालोद जिला को शामिले करने की कृपा करेंगे। बालोद जिला खनिज न्यास निधि में 85 करोड़ रूपये का बजट होता है। राज्यांश हेतु खनिज न्यास निधि से 50 करोड़ रूपये की राशि खनिज न्यास निधि से मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु उपलब हो सकता है। राकेश यादव ने मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!