बालोद-जिला मुख्यालय से 3 किमी की दुरी पर स्थित ग्राम मेंढकी में मंगलवार को भगवान राम महाभक्त हनुमान की जन्मोत्सव पर सुबह से हनुमान मंदिर में भक्ति की धारा बहती रही।इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी मेडकी द्वारा जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी सख्या में लोग पहुचकर प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर मानस मंडली द्वारा रामायण पाठ की प्रस्तुति दी। बता दे की मंगलवार की रात्री को ग्राम मेंढकी में किसी भी धर में चूल्हा नही जला हैं इस दौरान पुरे ग्रामीण हनुमान मंदिर के सामने एक साथ महिला ,पुरुष व् बच्चे कतार बध्द बैठकर प्रसाद स्वरूप भोजन किए। वही ग्रामीणों द्वारा हनुमान की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे व् आतिशबाजी के साथ निकाली गई इस दौरान ग्रामीण महिलाए व् युवती सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुए।
हनुमान जयंती पर मंदिर में किया गया हवन पूजन
हनुमान जयंती के अवसर पर हवन पूजन किया गया। हनुमान को तेल, सिंदूर व लाल वस्त्रों से विशेष श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना के साथ ही महा आरती की गई। इसके बाद हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान मंदिर में जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,,, की धुन सुनाई दे रही थी। इस पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही और भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते रहे। इस दौरान हनुमान भक्त धनराज गाजपाल, दिनेश गजपाल,देवेंद्र साहू,राजू साहू, टहल साहू, अम्ब्रेश हिरवानी,कमलेश श्रीवास्तव,हेमंत भारद्वाज, विक्की भारद्वाज, बैगा नंदकुमार साहू,तोमन साहू, लिखन साहू,रवि साहू, लक्ष्मीनारायण साहू,डालेश्वर भारद्वाज, हेमंत साहू,बीरू साहू,चंद्रेश साहू,सोनल भारद्वाज, लल्ला साहू,कुंदन साहू,सोमदंत साहू,चंद्रकांत भारद्वाज,छबील साहू,तोमन साहू, चन्देश साहू,बल्ला भरद्वाज, देवाशीष साहू,संतोष पटेल, सहित बड़ी ग्रामीण शामिल रहे।