प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


500 वर्षो की तपस्या का जश्न….शहर हुआ राममय…कही मंदिरों व घरों में जलाए गए दीप…तो कही महाआरती और भगवान राम की भक्ति गीतों से गूंजा शहर…

बालोद- 500 वर्षो की तपस्या और बलिदान के पश्चात अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम रामनवमी के शुभ अवसर पर बालोद शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बुधवार को शहर में निकले रामनवमी शोभायात्रा में शहर और आसपास के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा।रामनवमी पर बुधवार की शाम साढ़े 7 बजे हिन्दू धर्म सेना द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली।जिसमे बड़ी सख्या में हिन्दू सगठन के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण व सीता मैय्या का झांकी निकाली गई।। डीटीएस साउंड, डीजे व धुमाल के थाप पर पूरे शहर में युवाएं नाचते रहे। वहीं हनुमान जी के वेशभूषा नृत्य करते रहें। देर रात तक शहर में धुमाल व डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए।

 

शीतला मंदिर प्रागण से साढ़े 7 बजे निकाली गई शोभायात्रा

रामनवमी पर निकाली एक से बढ़कर एक झांकी निकाली गई थी। झांकी में रामदरबार,राम,बब्बर शेर, हनुमान,महादेव सहित अन्य अलग अलग झांकिया निकाली गई।लोग झांकी को अपने मोबाइल में फोटो ले रहे थे। हिन्दू धर्म सेना के युवा पदाधिकारियों ने यह शोभायात्रा निकाली। बुधवार को रात साढ़े बजे गंगा सागर स्थित शीतला मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। गंगा सागर स्थित शीतला मंदिर से शुरू जयस्तभ चौक, फौव्वारा चौक, पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, रामदेव चौक, मरार पारा, राजनांदगांव रोड, जय स्तंभ चौक होते हुए वापस शीतला मंदिर पहुंची।

 

हनुमान जी झांकी रहा आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में डीजे, बैंड बाजा, धुमाल की थाप के अलावा राम दरबार की झांकी, शंकर भगवान का अवतार, बब्बर शेर व हनुमान जी की झांकी एक साथ थी। लोगो के झांकी ही प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में विशेष वेशभूषा में युवा नजर आए। सभी सफेद, पीला, भगवा पोशाक में थे। शोभायात्रा में युवाओं में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था। झांकियों के अलावा और भी कई आकर्षण था।

पुराने बस स्टैंड में हुई महाआरती

शोभायात्रा जैसे ही पुराना बस स्टैंड में पहुंची। रात में ही वहां महाआरती हुई। जिसमें अनेक महिला, बुजुर्ग व बच्चों सहित हिन्दू धर्मावलंबी शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी। पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा पूरी एक बटालियन साथ चल रही थी। शोभायात्रा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।


मंदिरों व घरों में जलाए दीप

भगवान राम के जन्मोत्सव पर जिलेभर के मंदिरों व लोगों ने अपने घरों में दीप जलाकर रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया। शहर के मंदिर भी दीप से जगमग होने से लगा कि जिले में दिवाली का पर्व मना रहे हो।शोभायात्रा के दौरान उत्साहित युवा जय श्रीराम और वंदेमातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके अलावा कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुतियां भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!