बालोद – लोकसभा चुनाव की बिगुल फूंकी जा चुकी है आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा इस बार 400 पार का नारा बुलंद कर चुनावी सभाओं में जुट चुकी है वही इस मामले में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वर्तमान में बैकफुट पर नजर आ रही है छत्तीसगढ़ में अभी भी कांग्रेस को अपने कुछ सीटो पर प्रत्यासी का चयन करने में काफी जुगत लगानी पड़ रही है जबकि दूसरी तरफ भाजपा लगातार अपने चुनावी सभाओं के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रही है।
वही अगले 2 दिनो में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बालोद जिले में 2 चुनावी सभा में सम्मिलित होंगे । तथा कांकेर लोकसभा अंतर्गत भाजपा प्रत्यासी भोजराज नाग के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जिसमे 27 मार्च को गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत सुरेगांव तथा 28 मार्च को डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत डौंडीलोहारा मुख्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे ।