
बालोद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की गई.परीक्षा दो पाली में संपन्न सीजीपीएससी परीक्षा के प्री एग्जाम के लिए छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 3 हजार 149 परीक्षार्थियों के लिए कुल 10 केंद्र बनाये गए थे…… परीक्षा दो पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक हुई…. परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए 4 उड़नदस्ते टीम का गठन किया गया था….. जिसमें डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई थी…. हर सेंटर के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहें….. बालोद में दूसरी बार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की गई…. जिले के परीक्षार्थियों को कही और अन्य जिले में परीक्षा देने नही जाना पड़ा…. नही तो पहले पीएससी की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अन्य जिले में बने सेंटर पर निर्भर रहते थे….. उन्हें कई किलोमीटर सफर तय कर अन्य जिले में बने सेंटर जाना पड़ता था..
वही परीक्षा देने आए परीक्षार्थी जब एग्जाम देकर सेंटर से बाहर निकले तो वे असमंजस और चिंतित की स्तिथि में नज़र आये….. असमंजस और चिंता इस बात का नही था कि एग्जाम कठिन गया…. बल्कि इस बात का था कि पिछले सरकार में जो पीएससी घोटाला हुआ था, वह वर्तमान की सरकार में न हो…. परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित नज़र आये….. सभी ने यही कहा कि परीक्षा की मेरिट लिस्ट पूरी पारदर्शिता से निकले और मेहनत व काबिल लोग ही आगे बढ़े….. पिछली सरकार की तरह घोटाला न हो और निष्पक्ष मेरिट लिस्ट जारी हो…. प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थीयो की माने तो इस बार छत्तीसगढ़ के बस्तर पंचायती राज और बजट से संबंधित ज्यादा सवाल पूछे गए थे…… इस बार प्रश्न पत्र मॉडरेट आया है.