बालोद, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गुरामी से कामता तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मुख्य मार्ग गुरामी से ग्राम कामता तक 2.05 कि.मी. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मार्ग का नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डामरीकरण का कार्य जारी है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मोटाई मापक यंत्र से सड़क की मोटाई नापकर दिखाने को कहा। अधिकारियों के द्वारा सड़क की मोटाई मापे जाने पर मोटाई सही पाया गया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यलापन अभियंता गणेशराम पवार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।