बालोद-भगवान श्रीराम की उपासना को हर घर तक पहुंचाने का माध्यम बने पंडित राजन महाराज के मुखारविंद से बालोद जिले के बुंदेली (कोबा, सुरेगांव) में 02 से 10 फरवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। इस कथा के लिए विशाल पांडाल बनाया जा रहा है जहां एक साथ 20 हजार से अधिक लोग कथा सुन सकेंगे। इस आयोजन को इस क्षेत्र का पहला सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। आयोजन को लेकर आयोजन समिति की तैयारियां अंतिम चरण है । आयोजन में रोजाना हजारों की संख्या में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण सहित पार्किंग, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं के लिए सैकड़ों स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवाएं देंगे। 02 फरवरी शुक्रवार को बुंदेली के शीतला मंदिर प्रांगण से सुबह 08 बजे से गांव में गांजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
राजन जी महाराज के यूट्यूब चैनल पर होगा लाइव प्रसारण
ग्राम बुंदेली स्थित मिनी स्टेडियम में 02 से लेकर 10 फरवरी तक श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है।प्रतिदिन कथा का लाइव प्रसारण राजन जी महाराज के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होगा। सुप्रसिद्ध कथा वाचक राजन जी महाराज के मुखारविंद से बालोद जिले के भक्त नौ दिनों तक श्री राम कथा का लाभ उठाएंगे। इसको लेकर स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया गया है। स्टेडियम को पूरी तरह से भगवा कपड़े से सजाया गया है। 30 हजार स्क्वेयर फीट में पंडाल बना है जिसमें 20 हजार भक्तो को बैठने की व्यवस्था रहेगी। राजन जी महाराज के लिए 40 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा मंच सजाया जा रहा है। जहां से वे लोगों को राम कथा का रसपान कराएंगे। पंडाल में चार जगहों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाया जाएगा। रोजाना दोपहर एक बजे से संध्या पांच बजे तक कथा होगी। आयोजक भोपसिंह साहू, श्रीमती अनुसुईया देवी साहू एवं समस्त ग्रामवासी हैं। डोमन सिंह साहू, खिलेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। कथा सुनने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। क्षेत्र में पहली बार इस तरह के बड़े आयोजन होने से ग्रामीणों में भी उत्साह है।
ग्राम बुंदेली में शुक्रवार की सुबह निकाली जाएगी भव्य कलश शोभायात्रा
बता दें कि बुंदेली के भोपसिंह साहू, अनुसुईया देवी साहू एवं समस्त ग्रामवासी की ओर से इस रामकथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें 02 फरवरी शुक्रवार को सुबह 08 बजे बुंदेली के शीतला मंदिर प्रांगण से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के सदस्य डोमन साहू ने बताया कि कलश शोभायात्रा के लिए विशेष रूप से बलोदाबजार के कारी भजन मंडली को बुलाया गया है। शीतला मंदिर प्रांगण से पूरे गांव तक आयोजित इस कलश यात्रा बड़ी सख्या में महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।