प्रदेश रूचि


लापरवाह व स्टंटबाज बाइकरो के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही…16 बाइकर्स के खिलाफ हुआ एफआईआर

रायपुर पुलिस ने लापरवाह व स्टंटबाज बाइकरो के खिलाफ कड़ी कायवाही की है

 

मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 26 जनवरी 2024 नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा ओवर स्पीड करते हुए स्टण्टबाज़ी करने वाले लापरवाह वाहन चालकों की शिकायत प्राप्त होने पर 16 बाइकर्स के खिलाफ बाईक स्टंट करते पकडे जाने पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, असुरक्षित रूप से वाहन चलाकर लोगो के जीवन को खतरे मे डालने, मौके पर वाहन के कागजात पेश नही करने, बिना नम्बर के वाहन चलाने संबंधी IPC एवं M.V. Act की धाराओ 279 IPC 184, 130/177, 39/192(1)A, M.V. Act के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई। वही पुलिस ने इस मामले में ऐसे बाइक चालको को चेतावनी भी दी है आने वाले दिनों में ऐसे लोगो के खिलाफ तेज मुहिम चलाकर इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!