बालोद- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलो के शासकीय ,अर्धशासकीय विधायलयो व् विभिन्न सगठनो द्वारा गणतंत्र दिवस श्रद्धा व् उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिले के मुख्य समारोह स्थल सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं इस दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश को जनता तक पहुंचाया।हर साल की तरह इस वर्ष भी बालोद नगर के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
इस मौके पर जिले की पुलिस बल, एनसीसी, स्कॉउट गाइड के बच्चों ने मार्च पास्ट कर मंत्री को सलामी दी।शासकीय विभागों ने अन्य विभागों से संबंधित जानकारी देते हुए झांकियां भी प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, एवं अन्य अतिथियों के अलावा पदमश्री डोमर् सिंह कुंवर,कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ,पुलिश अधिक्षक् जीतेन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विभागों की निकाली आकर्षक झांकी
गणतंत दिवस के अवसर पर सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिले के 16 विभागों की आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां निकली। जिसमें संबंधित विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारियों का उल्लेख किया गया था इतना ही नही कई विभागों की झांकियों में जागरूकता का संदेश भी छिपा हुआ था।जिले के स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आदिवासी विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, विधुत विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरपालिका बालोद, जिला व्यापार उद्योग विभाग एवं पंचायत विभाग की मनमोहक एवं आकर्षक झांकिया निकाली गई ।