
बालोद।जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाई जांएगी। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में किया जाएगा। इस दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी के साथ ही विभिन्न विभागों व औद्योगिक उपक्रमों की झांकी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर अंतिम रिहर्सल की गई। जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बालोद में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दौरान विभिन्न प्लाटून द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी।
विभिन्न विभागों के साथ ही औद्योगिक उपक्रमों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर स्टेडियम में अंतिम रिहर्सल की गई। जहां कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल, एसपी जितेंद्र यादव सहित जिला पंचायत सीईओ प्रमुख रुप से मौजूद रहे। अंतिम रिहर्सल के दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास हुआ।गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहेंगे। 26 जनवरी के रिहर्सल के लिए अंतिम तैयारी की गई। जहां नौ कार्टून कमांडर इस परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में समारोह का अंतिम अभ्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, एस.डी.एम. शीतल बंसल, एस.डी. ओ.पी. प्रतीक चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।