बालोद। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से बालोद जिलेवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।गांव से लेकर शहर तक सभी जगह उत्साह का वातावरण है।जिलेभर में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिला।लोग अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर दीपोत्सव की मनाई जा रही है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी जनों में भारी उत्साह देखा गया है। इसके बाद शाम को पूरे जिले में दिवाली वाला माहौल बन गया और इसे लोग दीपोत्सव के रूप में मनाया गया। लोग अपने घरों में दीपक जला कर और शहर के शहर रोशनी से सराबोर नजर आने लगा।बालोद शहर में भी सोमवार को उत्सव का माहौल देखने को मिला। पूरे शहर भर में जगह-जगह अयोध्या राम मंदिर और प्रभु रामलला की मूर्ति का फोटो लगाकर पूजा अर्चना करते दिखे।रामलला की आने की खुशी में डूबे लोगों ने नयापारा स्थित ठाड़ महामाया मंदिर समिति द्वारा सड़क में 3100 दीए जलाकर जश्न मनाया.
शहर में हुआ जगह जगह भजन कीर्तन
शहर में जगह-जगह भजन कार्यक्रम किया गया। कुछ जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के मद्देनजर सुंदर तरीके से फूलों से सजाया गया था। बालोद के गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर समिति की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके तहत प्राण प्रतिष्ठा का प्रोजेक्टर से लाइव प्रसारण किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर प्रभु रामचंद्र जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बने।इस दौरान समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाए पुरुष बच्चे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
ठाढ़ महामाई मंदिर के सामने रामभक्तो ने जलाई 3100 दीप
रामचंद्र की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो दूसरी ओर बालोद शहर में रामभक्त भक्ति के रंग में सुबह से रात तक रंगे रहे। शाम 6.30 से 7.30 बजे के बीच शहर के मां ठाढ़ महामाई मंदिर के सामने 500 मीटर के दायरे में रामभक्तों ने 3100 दीप जलाकर रिकॉर्ड बनाया। मंदिर समिति के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ, जब एक साथ 3 हजार से ज्यादा दीप जलाए गए। 500 मीटर के दायरे में 5 लाइन में दीप जलाने भक्त पहुंचे। बारी-बारी से सभी को मौका दिया गया। इस दौरान वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखे थे।
बालोद में दिवाली सा माहौल
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद एक तरफ जहां अयोध्या नगरी रोशनी से नहाई हुई है तो वहीं बालोद में लोगों ने दीपक जलाए हैं।बालोद शहर में जगह जगह दीपोत्सव मनाया गया और धरो के रंग बिरंगी रोशनी से नहाए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शहर की सभी मंदिरों की अगर बात की जाए तो रात में मंदिरों बहुत ही भव्य नजर आ रहा है। प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में बच्चे बुजुर्गो ने जमकर फटाखे फोड़े।
मंदिरों में किया गया सुंदरकांड का पाठ
वहीं राम मंदिर में कला निकेतन समिति पुराना बस स्टैंड की महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ किया। शाम को राम व हनुमान की आरती हुई। गंगा मैया मंदिर में महाआरती बालो में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, श्रद्धालु, साधु-संत के अलावा किसान, मजदूर, व्यापारी, ग्राम ज छात्र-छात्राएं, ग्रामीण, विभिन्न समाज के लोग जिला जोश एवं उत्साह के साथ शामिल हुए। आस्था हुआ। का केंद्र गंगा मैया मंदिर झलमला में रामचरित आयो मानस पाठ के अलावा रामधुनी कार्यक्रम का पूर्ववि आयोजन किया गया। इसके अलावा रानीमाई, अध्य सिया देवी सहित जिले के अन्य मंदिरों में भी अध्यक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
भंडारे का आयोजन
जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में श्रीराम भक्ति के बीच भंडारे का भी आयोजन किया गया बालोद नगर के गंजपारा दुर्गा मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया समिति ने स्थानीय लोगो के लिए पाटीदार भवन में तथा राहगीरों के लिए मंदिर के सामने भंडारा का आयोजन किया गया इसी तरह तांदूला नदी किनारे कपिलेश्वर परशुराम चौक जय स्तंभ चौक सहित विभिन्न जगहों पर भंडारा का आयोजन किया गया