
बालोद।बालोद जिले में ट्रक/बस ड्राइवरों के हड़ताल आह्वान का कहीं असर नहीं दिख रहा है।सामान्य रूप से बस सेवा संचालित हो रही है।जिला मुख्यालय के शहीद वीर नारायण बस स्टैंड में भी सभी बस संचालित हो रहा है।सड़को में ई-रिक्शा और ऑटो भी दौड़ रहे हैं. बता दें कि, बस ड्राइवरों ने हिट एंड रन क़ानून के विरोध में आज से स्टीयरिंग छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया था जिसे प्रदेश अध्यक्ष ड्राइवर संघ ने स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित कर दिया है।पत्र लिखकर रायपुर कलेक्टर को यह जानकारी दी। बता दे की ड्राइवर संघ ने स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित कर दिया है. पत्र लिखकर रायपुर कलेक्टर को यह जानकारी दी. और बताया कि छग ड्राईवर संघ स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित करती है.
और संगठन में शामिल सभी ड्राइवर को काम में लौटने आदेश जारी करता है. अगर 10 जनवरी के बाद कोई भी ड्राइवर किसी गाड़ी को रुकवाता है या किसी अन्य माध्यम से दूसरे ड्राइवर को प्रताड़ित करता है. तो इसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी. इसके के लिए छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ का कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगा।