बालोद-रामभक्तों का साढ़े 500 सालों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामभक्त यहां आकर प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश ही नहीं देश-दुनिया के रामभक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगी। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देश भर में दिवाली जैसा माहौल नजर आएगा। शाम होते ही घरों में दीपक जलाए जाएंगे। इतना ही नहीं रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को बालोद के गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी स्क्रीन से होगा सीधा प्रसारण
इसके साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सभी घरों में भगवा कलर की लाइटिंग के लिए बहुत ही कम खर्च पर शानदार व्यवस्था कि जा रही है।वही प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को राइस मिल एसोसिएशन बालोद व टिंबर एसोसिएशन बालोद द्वारा गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हैं। चेंबर ऑफ कामर्स बालोद के अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बालोद शहर के सभी घरों में भगवा कलर की लाइटिंग के लिए बहुत ही कम खर्च पर शानदार व्यवस्था कि जा रही है।प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिन्हें भी अपने घरों में झालर लगाना हो वे उक्त नंबर पर राजु भाई पटेल ,स्वरूप राठी ,राजु देशमुख {लाईट वाला} से सपर्क कर सकते है। राजू पटेल ने विशाल भंडारे में शामिल होने और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण के साक्षी बनने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील बालोद के शहरवासियों से किया है।