
बालोद -छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के रूप विष्णुदेव साय को बनाए जाने के बाद प्रदेश भर से नेता अधिकारियो के मुलाकात और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है वही इस बीच बालोद जिले के भाजपा नेता राकेश यादव ने मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात कर नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मुलाकात के दौरान भाजपा ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश नित-नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
इस मुलाकात के बाद राकेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। वही बालोद जिले में में भी विकासकार्यो की किसी प्रकार कोई कमी नहीं होने की बात कहते दिखे बीजेपी नेता यादव ने कहा कि सीएम साय ने उनकी बातो को बहुत ही गंभीरता से सुने और आने वाले समय में क्षेत्र के समस्यायों और विकास के लिए समुचित सहयोग का आश्वासन दिया । इस दौरान श्रमिक नेता गिरिजेश गुप्ता और गौतम गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।