प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


NH 930 की जद में आ रही मंदिर तुड़वाई..बोले वापस बनाकर देंगे…लेकिन अब मंदिर निर्माण के लिए मदद से मुकर रहा ठेकेदार…स्थानीय लोगो में नाराजगी…मामला पहुंचा कलेक्टर जनदर्शन में…

बालोद- एक ओर जहाँ अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण के साथ ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी युध्द स्तर पर की जा रही है।वही दूसरी ओर बालोद जिला मुख्यालय के दल्ली रोड के कलेक्टर बंगला से लगा हुआ शिव व दुर्गा जी की मंदिर को एनएच 930 के ठेकेदार द्वारा तोड़ कर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड कर रही हैं।

नेशनल हाइवे 930 सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा पिछले एक साल से मंदिर निर्माण को लेकर अनदेखी की जा रही है।ठेकेदार के मैनेजर द्वारा मंदिर निर्माण करने के लिए राशि देने के लिए मंदिर समिति को केवल आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। जिसके कारण पिछले एक साल से मंदिर का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।मंदिर का एक हिस्सा तोड़ने के बाद दुर्गा जी की मूर्ति और शिव लिंग को ज्योति कलश कक्ष में वैकल्पिक रूप से स्थापित किया गया हैं।इसके बाद भी सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के कारनामे का प्रशासन ने संज्ञान नही लिया है। मंदिर के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर बंगला से लगा हुआ दुर्गा मंदिर को हटाने के दौरान नेशनल हाईवे के मैनेजर द्वारा मंदिर के पुर्ननिर्माण हेतु किया गया वायदा पूर्ण नहीं करने के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 930 सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं।दल्ली रोड के कलेक्टर बंगला से लगा हुआ शिव और दुर्गा की मंदिर सड़क किनारे स्थापित था राष्ट्रीय राजमार्ग 930 सड़क निर्माण के चलते दो मंदिर को जेबीसी मशीन से तोड़कर सड़क में शामिल कर लिया गया है।मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि कलेक्टर बंगला से लगा हुआ दुर्गा मंदिर स्थापित था, जिसे हटाने के लिये नेशनल हाईवे के मैनेजर द्वारा मंदिर समिति के समक्ष वायदा किया था कि मंदिर निर्माण के लिये 01 लाख 25 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की जावेगी किन्तु उनके द्वारा मात्र 50 हजार रुपये प्रदाय किया है और शेष राशि 75 हजार रुपये आज तक प्रदाय नहीं किया गया है। जिसके कारण आज भी मंदिर अधूरा पीडीए हुआ है।

 

मंदिर समिति को ठेकेदार के मैनेजर द्वारा लगातार धुमाया जा रहा है। धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुये मां दुर्गा मंदिर के पूर्ननिर्माण हेतु नेशनल हाईवे के मैनेजर को निर्देश देन की मांग शासन प्रशासन से किया है।ज्ञापन सौपने वालो में अश्वनी नायक,छबील राम,रोमेश कुमार,छाया रामटेके,किरण कौशिक,अंजली कौशिक सहित अन्य शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!