प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*पूरक परीक्षा परिणाम से छात्र असंतुष्ट…इस छात्र नेता ने विश्वविद्यालय कुलपति से की पुनः उत्तर पुस्तिका जांच की मांग*

बालोद – विगत दिन हुए बालोद शासकीय महाविद्यालय में हुए पूरक परीक्षा के परिणाम में बालोद महाविद्यालय के अधिकतर छात्रों को फेल कर दिया गया है और छात्रों का कहना है कि हमने एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छी से और मात्र एक विषय में एग्जाम दिलाया तो कैसे इतना कम नंबर आया हैं
छात्रों का कहना की बहुत अच्छे से परीक्षा दिलाया है उसके बावजूद यूनिवर्सिटी ने बहुत ही कम अंक दिए हैं जिसपर छात्रों को संदेह है
बालोद महाविद्यालय के छात्रों ने देवेंद्र साहू के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य से अनुमति लेकर यूनिवर्सिटी की कुलपति के नाम सभी छात्रों के रिजल्ट के साथ 50 छात्रों का पुन जांच की मांग की है और छात्रों का रिजल्ट हेमचंद् यादव विश्वविधालय भेजा गया है
NSUI ब्लॉक अध्यक्ष आयुष राजपूत विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र ढीमर साहिल भट्ट राजेश बक्शी’ राजू कुमार NSUI कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश पिसदा रोशन साहू, चंद्रकांत यादव ,रोशन सोनकर डाली साहू, रिमी ठाकुर ,रश्मि सोनकर आदि उपस्थित रहे।

 

अपने आसपास ऐसी कोई घटना या खबर जिसे आप प्रकाशित करना चाहते है तो नीचे दिए नंबर पर विस्तृत जानकारी के साथ संपर्क करे Mo-9863162815

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!