बालोद- छत्तीसगढ में सिर्फ सरकार नही बदली सरकार के साथ मौसम भी बदला और सरकारी अमला के नजरिए में भी अब बदलाव साफ दिख रहा है पिछले सरकार बदलने से पहले जो चखना दुकान अधिकारियो के नाक के नीचे खुलेआम चल रही थी अचानक बीते कुछ दिनों में ये अवैध कैसे दिखने लगी जबकि अभी प्रदेश में न नए सरकार का गठन हुआ और न ही किसी सरकार से आधिकारिक आदेश हुआ लेकिन प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा अचानक चखना दुकानों पर कार्यवाही के आदेश सब को हैरत में डाल दी है।
दरअसल राज्य में सरकार बदलते ही बालोद जिले के शराब दुकानों में स्थित चखना दुकानों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्यवाही किया है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही अफसर नींद से जागे और प्रदेशभर के साथ साथ बालोद जिले के भी 6 शराब दुकानों के पास दर्जनों अवैध चखना सेंटरों पर आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई को सत्ता बदलने के बाद अब बुलडोजर युग की शुरुआत मानी जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के कुसुमकसा, अर्जुन्दा, देवरीबंगला, डौंडी, दल्लीराजहरा और बालोद में शराब दुकानों में स्थित संचालित अवैध चखना सेंटरों व अहाता निर्माण को हटाया गया।
इन जगहों के चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर
बालोद जिले के कुसुमकसा, अर्जुन्दा, देवरीबंगला, डौंडी, दल्लीराजहरा और बालोद में शराब दुकानों में स्थित संचालित अवैध चखना सेंटरों व अहाता पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा हैं। इस दौरान दर्जनों दुकानों को ढहाया गया है और पानी पाउच, डिस्पोटल, बर्तन समेत अन्य चीजों को जब्त किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि दोबारा दुकान खोला जाएगा, तो फिर से कार्रवाई की जाएगी।