रायपुर – छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में भाजपा ने वापसी कर ली है वही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के पहले छत्तीसगढ़ से कुछ वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है तो इधर चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों का आज प्रदेश कार्यालय में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा । सूबे के कई पूर्व मंत्री सहित नवनिर्वाचित विधायक भाजपा कार्यालय पहुंचकर आपस में मुलाकात किए।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी अपने नेताओ से मिलकर बधाई देते तथा नेताओ के साथ सेल्फी फोटो खिंचवाते नजर आए।
सूत्रों के अनुसार आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर के साथ विधायकों की बैठक होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित कर दी गई है मामले पर मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेता दिल्ली प्रवास पर है तथा कल शाम या परसो इन सभी का भाजपा के राष्ट्रीय नेताओ से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग सकती है। जिसके चलते आज होने वाली बैठक स्थगित किए जाने की बात सामने आ रही है।
पूर्व मंत्रियों के कार्यालय में भी उमड़ी बधाई देने वालो की भीड़
आपको बतादे छत्तीसगढ़ में हुए सत्ता बदलाव में प्रदेश के पूर्व सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गज नेता फिर से इस चुनाव में जीतकर सत्ता में वापसी की है वही फिर से मंत्री बनने की कयास को लेकर प्रशसंको की भी इन विधायकों के कार्यालयों में दिखी
कुछ ऐसा नजारा रायपुर पश्चिम विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत के केंद्रीय कार्यालय में देखने को मिला जहां पर आज सुबह से मूणत के कार्यालय में कार्यकर्ताओ और आम लोगो के साथ साथ नेताओ का तांता लगा रहा वही पूर्व मंत्री अपनी जीत के बाद आज दिनभर अपने कार्यकर्ताओं और जनता से मिलकर जीत को लेकर आभार व्यक्त करते दिखे वहीं कार्यकर्ताओ के चेहरे पर भी सत्ता में वापसी की खुशी साफ तौर पर देखने को मिली ।