प्रदेश रूचि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तर


*सत्ता वापसी के बाद आज होने वाली बीजेपी की विधायको की बैठक टली..वापस लौटे छग प्रभारी ओम माथुर… ईधर पूर्व मंत्री और नेताओ से मिलने उमड़ी समर्थको की भीड़*

रायपुर – छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में भाजपा ने वापसी कर ली है वही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के पहले छत्तीसगढ़ से कुछ वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है तो इधर चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों का आज प्रदेश कार्यालय में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा । सूबे के कई पूर्व मंत्री सहित नवनिर्वाचित विधायक भाजपा कार्यालय पहुंचकर आपस में मुलाकात किए।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी अपने नेताओ से मिलकर बधाई देते तथा नेताओ के साथ सेल्फी फोटो खिंचवाते नजर आए।

सूत्रों के अनुसार आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर के साथ विधायकों की बैठक होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित कर दी गई है मामले पर मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेता दिल्ली प्रवास पर है तथा कल शाम या परसो इन सभी का भाजपा के राष्ट्रीय नेताओ से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग सकती है। जिसके चलते आज होने वाली बैठक स्थगित किए जाने की बात सामने आ रही है।

 

 

पूर्व मंत्रियों के कार्यालय में भी उमड़ी बधाई देने वालो की भीड़

आपको बतादे छत्तीसगढ़ में हुए सत्ता बदलाव में प्रदेश के पूर्व सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गज नेता फिर से इस चुनाव में जीतकर सत्ता में वापसी की है वही फिर से मंत्री बनने की कयास को लेकर प्रशसंको की भी इन विधायकों के कार्यालयों में दिखी

 

कुछ ऐसा नजारा रायपुर पश्चिम विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत के केंद्रीय कार्यालय में देखने को मिला जहां पर आज सुबह से मूणत के कार्यालय में कार्यकर्ताओ और आम लोगो के साथ साथ नेताओ का तांता लगा रहा वही पूर्व मंत्री अपनी जीत के बाद आज दिनभर अपने कार्यकर्ताओं और जनता से मिलकर जीत को लेकर आभार व्यक्त करते दिखे वहीं कार्यकर्ताओ के चेहरे पर भी सत्ता में वापसी की खुशी साफ तौर पर देखने को मिली ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!