प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


उपराष्ट्रपति 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर का दौरा करेंगे…इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

उपराष्ट्रपति रायपुर के हिदायतुल्ला राष्ट्री य विधि विश्वकविद्यालय के छात्रों और संकाय के साथ परस्पतर बातचीत करेंगे

उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर का दौरा करेंगे। राज्‍य के अपने पहले दौरे के दौरान, श्री धनखड़ रायपुर के हिदायतुल्ला राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय (एचएनएलयू) के छात्रों और संकाय के साथ परस्‍पर बातचीत करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान, उपराष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ के राजभवन का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!