बालोद-बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज जिले के तीनों विधानसभा हेतु नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है।वही इस दौरान कांग्रेस से टिकट के लिए दावे कर रहे कुछ नेताओ की नाराजगी भी अब खुलकर सामने आने लगी है आज से नामांकन फार्म खरीदने की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे ज्यादा संजारी बालोद विधानसभा उम्मीदवारी के लिए सर्वाधिक फार्म खरीदी हुई जिसमे कांग्रेस से बागी नेताओं की एक अलग भीड़ देखने को मिली है
संजारी बालोद विधानसभा से इन लोगो ने लिए फार्म
नाम निर्देशन पत्र के प्रथम दिन आज संयुक्त जिला कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु बनाए गए कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-59 संजारी बालोद हेतु कुल 08 नाम निर्देशन पत्र ले गए जिसमे इंडियन नेशनल काग्रेस संगीता सिन्हा, वही जिला पंचायत सदस्य मीना साहू ने इंडियन नेशनल काग्रेस और निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र लिए है,जिला पंचायत सदस्य ललिता देवी साहू ने निर्दलीय,लेखक चतुर्वेदी निर्दलीय,भगवती साहू निर्दलीय, शबनम रानी गौर,धनंजय दिल्लीवार निर्दलीय व मनोज कुमार लोक जनशक्ति पार्टी से नाम निर्देशन पत्र लिए है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-60 डौण्डीलोहारा हेतु कुल 01 नाम निर्देशन फार्म अनिला भेड़िया तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-61 गुण्डरदेही हेतु कुल 07 अभ्यर्थियों में जिसमे छत्तीसगढ़ किसान विकास सेवा समिति पार्टी के प्रत्याशी दादू राम साहू मनकी साल्हे ,आप पार्टी से जसवंत सिन्हा चीचा का नामांकन फार्म चंद्रहास साहू ,लोकजनशक्ति पार्टी से तोमन साहू ,निर्दलीय दौलत राम,इंदरकुमार डहरे माहुद अ ने नामांकन फार्म लिया है।
वही आज पहले दिन बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 16 फार्म खरीदे गए है जिसमे कांग्रेस निर्दलीय व अन्य दलों के साथ कांग्रेस से बागी उम्मीदवार के रूप में फार्म लिया गया नाम निर्देशन पत्र कार्यवाही के पहले दिन भाजपा उम्मीदवारों ने आज किसी तरह का कोई फार्म नही खरीदे है वही कल भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार के साथ साथ डौंडीलोहारा से भाजपा से बागी उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र खरीदने के कयास लगाए जा रहे है।