बालोद-जिले के सनौद थाना के किराना दुकानदार के मोटरसाइकिल की डिग्गी से अज्ञात अज्ञात चोर ने 70 हजार रुपये पार कर दिया। कमलनारायण शर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ सनोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।कमलनारायण ने पुलिस को बताया कि अपने घर से नियमित सनौद जाकर दुकान चलाता हूं एवं रात को दुकान बंद कर प्रतिदिन की विक्रय राशि अपने साथ लेकर मोटर साइकल से घर जाता हूं। 9 अक्टूबर सोमवार को ग्राम सनौद में साप्ताहिक बाजार था। किराना दुकान रात्रि करीब 8.30 बजे बंद कर 70 हजार नकदी को बैग में डालकर मोटर साइकल क्रमांक सीजी 24 के 2865 के डिक्की में रखकर घर ग्राम अरमरीकला जा रहा था ।ग्राम कोसागोंदी के तालाब के आगे पहुंचा था कि मेरे पीछे तरफ से एक मोटर साइकल में तीन लड़के आए जो अपने चेहरे पर गमछा लपेटे थे। सहायता मांगने के लिए गाड़ी रुकवाए और गुंडरदेही बालोद का रास्ता पूछने लगे। मैं मोटर सायकल से उतर कर उसे रास्ता बताने लगा, उसमें से एक लड़का मेरी मोटर सायकल के पास था। जब मोटर सायकल के डिक्की को चेक किया तो रकम से भरा थैला नहीं था।
- Home
- रास्ते पूछने के बहाने अज्ञात युवकों ने इस किराना व्यवसायी के बाइक के डिक्की से पार किया 70 हजार रुपए…बालोद जिले के इस थाने में दर्ज हुआ मामला