बालोद-जनपद सदस्य के निधि से स्वीकृत ग्राम पंचायत बधमरा के मिडिल स्कूल में वाटर कूलर और बरपारा की बहु प्रतिक्षित शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू व जनपद सदस्य सीता साहू ने किया। ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया। भूमिपूजन के बाद जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण अंचल के गांव के विकास के लिए सदैव समर्पित रहकर योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है।अनेक कार्य किए हैं, महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण, गरीब परिवार को घर पर छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का कार्य, किसान हित के लिए किसान सम्मान निधि योजनाएं प्रधानमंत्री ने लागू कर गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई है। सशक्त भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री ने गांव के विकास को संबल दिया है। इस अवसर पर सरपंच गजेंद्र ठाकुर उप सरपंच भारत निषाद अध्यक्ष ग्राम विकास समिति एवं सदस्य कामता प्रसाद साहू ओम प्रकाश साहू संतोष साहू उत्तम महिलाग कमलेश ठाकुर अर्जुन निषाद वामन साहू उमाकांत पटेल गणपत देवांगन दयाल ठाकुर चैतराम ठाकुर यशवंत साहू राजकुमार पटेल व पंच सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
- Home
- बघमरा के ग्रामीणों का बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी…जनपद अध्यक्ष ने किए इन विकासकार्यों का भूमिपूजन