देखे ये वीडियो
बालोद – बालोद जिला के दल्लीराजहरा नगर मे महिला समूह की एक ऐसी पहल..जिसके चलते नगर में पिछले 6 वर्षाे से कोई भी असहाय बुजुर्ग भूखा नही सो रहा है.इन असहाय बुजुर्गाे के लिये ये महिला समूह स्वयं खाना बनाकर टिफन के माध्यम से उनके धरो मे उन तक भोजन पहुंचाती है.इस काम के लिये ये महिलाये अपने धर का काम निपटा कर समय निकालती है.और एक धर मे सभी महिलाये मिलजुल कर खाना बनाती है.टिफन मे पेक करती है.व उसे पहुचाती है.सेवा सरिता समूह की महिलाये पिछले 6 साल से लगातार इस काम मे जुटी हुई है.इनका माने तो इन्हे इस काम से बेहद सकून मिलता है।
इस सेवा कार्य को 6 वर्ष पूरा होने पर समूह ने इसे एक पर्व की तरह मनाया गया.जिसमे सभी 52 बुजुर्ग महिला व पुरूषो को एक जगह एकत्र कर उन्हे भोजन कराकर उपहार प्रदान किया गया.इस मौके पर नगर के उन लोगो को भी बुलाया गया जिनका सहयोग इस कार्य के लिये उन्हे लगातार हासिल हो रहा है.दल्लीराजहरा नगर मे इस सेवा सरिता के माध्यम से ऐसे बुजुर्ग जो निर्धन, असहाय, व शारीरिक रूप से कमजोर है.उन्हे प्रतिदिन शाम के समय टिफन मे भोजन प्रदाय कर असहाय वृद्वो की सेवा का अनूठा कार्य पिछले 6 सालो से किया जा रहा है.लगभग 12 महिलाये है जो अपने धर का काम निपटाकर शाम को एक महिला के धर एकत्र होकर मिलजुल कर खाना बनाती है.टिफन मे पेक करती है..व उसे बुजुर्गाे के धर तक पहुचाती है.और वह भी पूरी तरह निशुल्क..महिलाओ ने बताया कि उन्हे इस काम के लिये सभी समान लोगो के सहयोग से मिल जाता है।
आपको बतादे बालोद जिले की सेवा सरिता के नाम से संचालित महिला समूह आज भी बिना किसी सरकारी मदद के लगातार असहाय लोगो को एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराकर मानव सेवा का एक मिसाल पेश कर रहा है।