बालोद। जिले के रनचिरई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फुण्डा तांदुला नहर पुल में गुरुवार की सुबह करीबन साढ़े 6 बजे एक ट्रक चालक के डूब गया। रात करीब 10 बजे तक कोई सुराग नही मिल पाया है। घटना स्थल पर 2 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई गईं हैं। पूरे मामले को लेकर एएसआई कमलेश साहू से मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएच 7888 रायपुर बैकुंठ से सीमेंट भरकर बालोद जिले के ग्राम भोथली जा रही थी। जहां ग्राम फुण्डा के तांदुला नहर के पास ट्रक चालक दल्लीराजहरा के पुराना बाजार मोंगरादफाई वार्ड-18 निवासी आशीष दामले पिता संतोष दामले (29वर्ष) ट्रक को खड़ा कर शौच करने उतरा था। और परिचालक ट्रक में ही मौजूद था। शौच करने के बाद बहुत देर तलक चालक के वापस नही लौटने पर परिचालक ने नहर के पास काफी ढूंढा, लेकिन शौच वाले स्थान पर चालक का चप्पल मिला। जिससे नहर में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वही इसकी सूचना तत्काल रनचिरई पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुच पुलिस ने गोताखोरों एवं ग्रामीणों के माध्यम से नहर में डूबे चालक को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन दरबरात तक भी चालक का पता नही चल पाया। बताया जा रहा है कि नहर में 8 फीट से अधिक पानी हैं। बहरहाल नहर में मछुवा जाली लगाई गई है, और 2 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वह आज सुबह फिर से चालक की तलाश की जाएगी।