बालोद/डौंडी- नवप्रवेशित बीए बीकॉम बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थीयों के लिए शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डोंडी में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय की आचार संहिता,वार्षिक गतिविधियों,विभिन्न कार्यरत समितियां से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ द्वारा अपना परिचय देते हुए छात्रहित में किए जाने वाले कार्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया ताकि विद्यार्थी सुचारू रूप से अपने अध्ययन के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों से संबंधित कार्य में सहयोग प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मेश्राम द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय में होने वाले वार्षिक गतिविधियों के बारे में उद्बोधन दिया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक एन के साकरे द्वारा महाविद्यालय की आचार संहिता के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया। जी एल धनंजय सहा प्राध्यापक द्वारा एन एस एस, रेड क्रॉस, रेड रिबन कार्यक्रम एवम सुंदरलाल शर्मा ओपन स्टडी सेंटर के बारे में छात्रों को अवगत कराया। धनवंतरी सहायक पर प्राध्यापक द्वारा महाविद्यालय के स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण आदि विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत आइक्यूएसी द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें डॉ.योगेश्वर साहू, राधेश्वरी देशमुख, बबीता ध्रुव सहायक प्राध्यापक द्वारा आइक्यूएसी के माध्यम से वर्ष भर किए जाने वाले कार्यों से अवगत किया गया कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ.चारुलता फिलिप, डॉ. देवेश मेश्राम, ज्ञानेश्वर देवांगन, संजय मिरज, प्रमोद चतुर्वेदी, संतोष कुमार साहू ,शैलेंद्र बंजारे , संगीता बंजारे , रेणुका, भूमिका, सविता एवं कार्यालयीन स्टाफ पुष्पा गंजीर, खुमेश्वर साहू, गौरी शंकर राणा, प्रवीण सार्वा, भूपेंद्र गायकवाड, पूर्णिमा रावटे आदि उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।