Edited by-santosh sahu
बालोद- जिले के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए रोजाना उनके जेब पर पड़ने वाले भार से राहत मिली है छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा महाविद्यालयो में अध्यनरत छात्र छात्राओं के महाविद्यालय आने जाने में बस का किराया फ्री करने की घोषणा की है। जिसकी खुसी जाहिर करते हुए बालोद जिले के NSUI जिला अध्यक्ष जितेंद्र के नेतृत्व में बालोद जिले के अग्रणी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनोखे अंदाज में प्रदेश के मुखिया का आभार व्यक्त किया प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण घोषणा से प्रदेश के सभी अध्ययनरत छात्रों में खुशी की लहर है।
छात्रों ने बताई अपनी पीड़ा
इस खुसी के मौके पर छात्रों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताये की इन कालेजो में आने वाले ज्यादातर छात्र छात्राएं ग्रामीण इलाकों से आते है वे रोजाना अपने पढ़ाई के लिए अपने गांव से बसों में सफर कर आते है वही बस संचालकों द्वारा इसके एवज में बस किराया के रूप में ली जाने वाला किराया देने में कई बार दिक्कते होती थी जिससे कई बार छात्रों के पास किराया कम होने से बस परिचालकों के द्वारा छात्र छात्राओं को बस में सवारी करने से रोक दिया जाता था। वही पैसे की कमी के चलते ग्रामीण इलाकों से आने वाले इन छात्रों को अपनी कालेज की पढ़ाई बीच मे बंद करनी पड़ जाती थी लेकिन मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशियां लौट आई और सीएम का आभार व्यक्त करते हुए बोले कि सीएम का फैसला छात्रों के हित मे है और इस फैसले से छात्रों को पढ़ाई में भी दिक्कत नही होगी।
कालेज में नए छात्रो के प्रवेश में हो रही थी कमी
विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में बालोद जिला मुख्यालय स्थित लीड कालेज में भी नवप्रवेशी छात्र छात्राओं में कमी देखी गई है जिसके पीछे भी बड़ा कारण छात्र छात्राओं को दूर सफर के दौरान लगने वाली बसों के किराए में लगातार बढ़ोतरी के कृषक व गरीब परिवार से जुड़े छात्र ये किराए का वहन करने में सक्षम नही रहते जिसके।चलते कई छात्र 12 वी के बाद कालेज की पढ़ाई छोड़ देते थे।
चुनावी वर्ष में घोषणा का मिल सकता है फायदा
सीएम बघेल द्वारा किया गया यह घोषणा पूरे प्रदेश के महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के लिए है जिससे छात्रो में जिस तरह खुसी देखी जा रही है निश्चित इसका फायदा आगामी चुनाव में कांग्रेस को मिल सकती है आपको बतादे 12 के बाद कालेज में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों व 18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओ के नामों को नए मतदाता में शामिल करने प्रदेश की भूपेश सरकार भी नए मतदाता और युवाओ जे लगातार भेंट मुलाकात के माध्यम से प्रेरित कर रहे है वही इस बीच कालेज के छात्रों के लिए बस किराए माफी की घोषणा कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
सीएम के घोषणा के बाद एनएसयूआई द्वारा निकाली गई इस आभार रैली में मुख्य रूप से बालोद NSUI के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव, बालोद ब्लाक अध्यक्ष आयुष राजपूत, छात्र नेता देवेंद्र साहू, राहुल निषाद, हर्षवर्धन निषाद, अखिलेश कुमार, निशा कलिहारी, रागिनी साहू, प्रेमिन ठाकुर, रखी साहू, खुशी टेकाम, पंकज कृपाल, वैशाली साहू, जागेश्वरी साहू, गीतांजलि साहू, विक्की पिस्दा, व NSUI पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राये उपस्थित रहे।